कराते संघ की जिला स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न
उमरिया।जिला कराते संघ के तत्वाधान में रविवार को नगर के रानी दुर्गावतीभवन में जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता आयोजित की गई,प्रतियोगिता में जिले के शासकीय विद्यालयों की 120 छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया,जिन्हें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय क्रम में प्रशस्ति पत्र एवं गोल्ड,सिल्वर एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया गया,पुरुष्कार वितरण आयोजन में नगर पालिका उमरिया की अध्यक्ष रश्मि सिंह बतौर मुख्य अतिथि,आयोजन की अध्यक्षता चंदिया थाना की नगर निरीक्षक अरुणा द्विवेदी,एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में त्रिभुवन प्रताप सिंह मौजूद रही इस दौरान अतिथियों द्वारा सफल प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया,इस दौरान जिला कराते एसोशिएसन के उपाध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी, सचिव एवं राष्ट्रीय कराते कोच प्रमोद विश्वकर्मा,सहसचिव रितेश कुशवाहा,कोषाध्यक्ष शनि बंजारे,तकनिकी निर्देशक राहुल विश्वकर्मा,प्रतियोगिता इंचार्ज श्याम शर्मा,पाली समन्वयक खेल विभाग रेशमा शर्मा सहित कराते प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागी छात्र मौजूद रहे।आयोजन को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा है कि प्रशन्नता का विषय है कि हमारा उमरिया जिला जहां हाकी फुटबाल और क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेलों में माहिर खिलाड़ियों का शहर हुआ करता था जिला कराते संघ के प्रयासों से अब जिले में कराते खेल के होनहार छात्र बने जिन्होंने अंतराष्ट्रीय मंच में आयोजित कराते प्रतियोगिता में उमरिया जिले को पहचान दिलाई है,जिले के आदिवासी अंचल नगरीय क्षेत्र के युवाओं छात्रों में अद्भुत प्रतिभा छिपी हुई है बेहतर प्रशिक्षण से छात्रों की प्रतिभा में लगातार निखार आ रहा है ,जिला कराते संघ के सभी प्रतिभागी और सफल छात्रों को बधाई आशा है इसी तरह कराते के क्षेत्र में वे उमरिया जिले के नाम रोशन करतें रहेँगे,इस दौरान टीआई अरुणा द्विवेदी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि समाज मे बेटियों का आत्मरक्षा में निपुण होना आवश्यक है,कराते प्रशिक्षित बेटियां कहीं भी आ जा सकती हैं उनके अंदर आत्मरक्षा और सुरक्षा के लिए जरूरत पड़ने पर सामने वाले को चित करने का हुनर मौजूद है,आयोजन को संबोधित करते हुए त्रिभुवन प्रताप सिंह ने कहा कि उमरिया जैसे छोटे जिले में कराते के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी होना गौरव की बात है,
एसोशिएशन के उपाध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एशोसिएशन बीते 2005 से जिले में कराते खेल को बढ़ावा देने का काम कर रहा है जिले के 47 विद्यालयों में एसोसिएशन के कोच छात्राओं को कराते का प्रशिक्षण दे रहे हैं इस दौरान सचिव प्रमोद विश्वकर्मा ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार प्रदान किया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ