दूसरे दिन उड़ान संस्था, ज्वाला सेवा संस्था एवं अनुपमा एजुकेशन संस्था ने किया खलेसर घाट में श्रमदान
उमरिया- उमरार नदी के पुर्नजीवन हेतु जिला प्रषासन द्वारा शुरू किए गए अभियान में स्वयं सेवी संस्थाएं आगें आकर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए श्रमदान कर रही है। उमरार नदी के खलेसर घाट में शुरू किए गए सफाई अभियान के दूसरे दिन कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी सुबह पहुंचने वाले पहले व्यक्ति थे । उन्होंने घाट का मुआयना किया तथा स्वयं सेवी संस्थाओं उड़ान संस्था, ज्वाला सेवा संस्था, जन अभियान परिषद, अनुपमा एजुकेषन संस्था के स्वयं सेवकों ने श्रमदान किया। श्रमदान करने वालों में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक षिवषंकर शर्मा, सिटी मैनेजर श्रवण पटेल, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, कीर्ति कुमार सोनी, राहुल अग्निहोत्री, ऋषि रिछारिया, प्रकाश सोनी, अश्विनी वाधवा, रवि सोनी,चेतन गुप्ता, राजीव रजक, राकेश चौधरी, अभिषेक गुप्ता, कादिर मोहम्मद, बुद्धराम रहंगडाले, हरि सिंह मरावी, रंजीत कोल, हरि प्रसाद कोल, दस्सु कोल,गुज्जल कोल,पप्पल कोल, कटारे कोल,बारे लाल कोल,कमल प्रसाद बैगा, सुशील बैगा, जन अभियान के परामर्श दाता कीर्ति सिंह, सुरेश कुमार राय, आकाश बर्मन, कमल प्रसाद बैगा , श्रवण पटेल, दीपू केशरवानी , नरेन्द्र राय ने हाथों में फावड़ा लेकर नदी में श्रमदान किया ।
कलेक्टर डा के डी त्रिपाठी ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में खलेसर घाट सफाई अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि श्रमदान कार्य प्रतिदिन प्रातः 7.30 बजे से प्रारंभ होगा। इसी दौरान प्रतिदिन किए गए कार्यो की समीक्षा तथा आगें की रणनीति पर विचार किया जाएगा। आगामी दिनों के लिए संस्थाओं द्वारा नाम प्रस्तावित किए गए है जिसमें 21 फरवरी को नगर विकास परिषद ज्वालामुखी, 22 फरवरी को सिंधी समाज उमरिया तथा 23 फरवरी को शहरी आजीविका मिषन द्वारा श्रमदान कार्य करने की सहमति दी गई है। कलेक्टर ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक आदित्य सिंह इस अभियान के संयोजक होगे, जिनका मोबाइल नंबर 7017332421 है। इसके साथ ही जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक षिव शंकर शर्मा जिनका मोबाइल नंबर 8989125511 तथा शहरी आजीविका मिषन के सिटी प्रबंधक श्रवण पटेल जिनका मोबाइल नंबर 9340597951 से संपर्क कर प्रायोजक संस्थाएं श्रमदान के लिए संपर्क कर सकती है तथा श्रमदान दिवस का आरक्षण पूर्व से ही करा सकती है।
कलेक्टर ने कहा कि नदियो का पुर्नजीवन एवं संरक्षण हम सबका सामूहिक दायित्व है। इस कार्य में सभी से सहयोग का आव्हान करते हुए आपनें सामाजिक दायित्व का निर्वहन करनें की अपेक्षा समाज के सभी वर्ग, व्यापारी, सामाजिक एवं धार्मिक संगठन, शासकीय , अशासकीय संस्थाओं, पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों से की है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ