किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने केंद्र एवं प्रदेश सरकार नित नई योजनाएं कर रही संचालित - जन जातीय कार्य मंत्री
उमरिया- प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह के नेतृत्व में मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रौगढ़ से विकास यात्रा प्रारंभ की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर जन जातीय कार्य मंत्री द्वारा अमृत सरोवर , खेत तालाब आदि निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर रमेष मिश्रा, जन अभियान परिषद के खण्ड समन्वयक रवि शुक्ला, सरपंच फुल्ली बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन जातीय कार्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेष की महिलाओं को सशक्त कर उनके जीवन में खुषहाली लाने के लिए बहनों को लाड़ली बहना योजना की सौगात दी है। लाड़ली बहना योजना से महिलाएं आत्म निर्भर बनेगी। लाड़ली बहना योजना महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाने का काम करेगी। लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रूपये प्रतिमाह प्रदाय किए जायेगे। इन पैसों का उपयोग महिलाएं घरेलू जीवन में उपयोग आने वाली सामग्रियों के खर्च सकेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाएं जो शासकीय नौकरी में नही है अथवा आयकर दाता नही है , वे इस योजना के लिए पात्र होगी। योजना के तहत प्रक्रिया आगामी माह से प्रारंभ होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप मजबूत करने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा नित नई योजनाएं बनाई जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, आहार अनुदान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड, मुख्यमंत्री बाल आर्षीवाद जैसी अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन कर लाभ दिया जा रहा है।
जन जातीय कार्य मंत्री ने कहा कि यह विकास यात्रा गाँव गाँव से गुजरेगी जिसका उद्देश्य सरकार की योजनाओं को गांव, गरीब तथा आमजन तक पहुँचाना तथा जो पात्र हितग्राही छूटे हुए हैं उन्हें लाभान्वित करना है, स्थानीय समस्याओं का निराकरण करना है,। किसानों को किसान सम्मान निधि, बच्चों को पढने के लिए गणवेश पुस्तक, मध्याह्न भोजन छात्र वृत्ति दी जा रही है। स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ने तथा प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने विकास यात्रा के माध्यम से हर गांव पहुंचकर पात्र लोगों को लाभान्वित होने का अवसर दिया है।
यात्रा के दौरान योजनाओं में हितग्राहियों का चयन तथा समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जायेगा।विकास यात्रा में शामिल होने पहुंचे अतिथियों का ग्रामीणों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। विकास यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओ के हितलाभ वितरित किए गए।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ