बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में गर्मी के पूर्व जंगल को आग बचाने और भीषण आग को आधुनिक उपकरणों से कैसे नियंत्रित किया जाए का कर्मचारियों एवं श्रमिको को दिया गया प्रशिक्षण,श्रमिक सहित टाइगर रिसर्व के अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद।
उमरिया।बाँधवगढ टाइगर रिजर्व में बीते वर्षों में हुई आगजनी की भीषण घटनाओं की रोकथाम और आग लगने पर उसकी रोकथाम के उपायों पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका मंगलवार को समापन किया गया,कार्यशाला के दौरान आधुनिक उपकरणों से आग पर नियंत्रण,फायर ब्रिगेड,पानी टैंकर का इस्तेमाल आदि विषयों पर प्रेक्टिकल अभ्यास कराया गया,इस दौरान फायर कंट्रोल सिस्टम के विशेसज्ञ बाँधवगढ टाइगर रिसर्व के अधिकारी एवं श्रमिक मौजूद रहे,
बता दें बीते साल बाँधवगढ में भयावह आग लगी थी जिसके कारण कई वन्य जीव और सैकड़ो हेक्टेयर का जंगल जलकर राख हो गया था,उप वन मंडलाधिकारी सुधीर मिश्रा ने बताया है कि बाँधवगढ में इस साल की गर्मी में जंगल और वन्य जीवों को आग से बचाने विशेष उपाय किये जा रहे हैं फायर लाइन काटना,अग्निशामक दलों का गठन,ग्रामीणों को जागरूक करना,अग्नि नियंत्रण में पानी टैंकर का कैसे इस्तेमाल हो,लीफ ब्लोअर का इस्तेमाल आदि की जानकारी रेंजरों द्वारा श्रमिको को प्रदान की गई,कार्यशाला में क्षेत्र संचालक बाँधवगढ राजीव मिश्रा,उपसंचालक लवित भारती,एसडीओ एफएस निनामा,परिक्षेत्राधिकारी विजय शंकर श्रीवास्तव,रंजन सिंह परिहार, अर्पित मैराल,शीलबन्धु श्रीवास्तव,स्वाति जैन,मुकेश अहिरवार,दीपक राज समेत 350 श्रमिक मौजुद रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ