32 हितग्राहियों को 94 लाख रूपये का हितलाभ वितरित किया गया
उमरिया।विकास यात्रा के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं से छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करनें के साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार दिवस का आयोजन कर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के बात की गई। जिले में मानपुर विधानसभा क्षेत्र में मलियागुड़ा तथा बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नौरोजाबाद में रोजगार दिवस का आयोजन कर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रदेश एवं केंद्र सरकार की स्वरोजगार योजनाओं से स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु बैंकों से ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। रोजगार दिवस के अवसर पर जिले में 32 हितग्राहियों को 94 लाख रूपये के हितलाभ वितरित किये गये। जिसमें प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के पांच हितग्राही को 50 हजार रूपये के हितलाभ,मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना के 5 हितग्राहियो को पांच लाख रूपये का हितलाभ, ग्रामीण आजीविका मिशन के 10 स्व सहायता समूहों को 10 लाख 50 हजार रूपये के हितलाभ, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 10 हितग्राहियों को 48 लाख 50 हजार, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 2 हितग्राहियों को 30 लाख रूपये का हितलाभ वितरित किया गया। जिले में 23 फरवरी को रोजगार दिवस के अवसर पर 633 प्रकरण राषि 6 करोड़ 18 लाख वितरण हेतु तैयार किए गए।
नौरोजाबाद में आयोजित विकास यात्रा सह रोजगार दिवस को संबोधित करते हुए बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक षिव नारायण सिंह ने कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा युवा नीति बनाकर युवाओं को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण से जोड़ने तथा स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बैकों से ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराने की पहल रोजगार दिवस के माध्यम से की गई है। आपने कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिलाओ के सषक्तिकरण , युवाओ को रोजगार से जोड़ने , अधोसरंचना विकास , मूल भूत आवश्यकता की पूर्ति करके , आम आदमी के जीवन को सुखमय बनाना चाहती है। बड़े शहरो जैसी सुविधाएं छोटे नगरों में भी उपलब्ध कराने की पहल सरकार द्वारा की जा रही है।
कार्यक्रम में कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल , अध्यक्ष परिषद नौरोजाबाद कुशल बई , श्री नईम उल्ला बैगा उपाध्यक्ष नगर परिषद नौरोजाबाद, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेष मर्सकोले, सहायक प्रबंधक दीपक गुप्ता, ग्रामीण आजीविका मिषन के जिला समन्वयक प्रमोद शुक्ला, मनीष सिंह , बाबूलाल गुप्ता , जगदीश गुप्ता , कुदरी अशोक तिवारी , उमेश द्विवेदी , अध्यक्ष राम मिलन यादव पार्षद पार्षद सदस्य उपस्थित रहे। कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के वास्तविक क्रियान्वयन की समीक्षा के साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियांे को लाभान्वित करना ही विकास यात्रा का उद्देष्य है। सभी लोग शासन की योजनाओं की जानकारी संबंधित अधिकारी से प्राप्त करें तथा अपने आवेदन भी संबंधित काउंटरों में जमा करें। जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। आपने कहा कि शासन के विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजार योजनाओं का संचालन भी किया जाता है। युवा वर्ग उद्योग विभाग , पषु पालन , मत्स्य पालन , आजीविका मिषन , नगर परिषद आदि के माध्यम से स्वरोजगार संबंधित आवेदन कर सकते है।
इसी तरह मानपुर विधानसभा क्षेत्र के मलियागुड़ा में भी विकास यात्रा के साथ साथ रोजगार दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें स्वरोजगार योजनाओं , मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, स्ट्रीट वेण्डर योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, ग्रामीण आजीविका मिशन से , स्व सहायता समूह की महिलाओ को क्रेडिट लिमिट प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मत्स्य पालन एवं पशुपालन विभाग की योजनाओं से हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराया गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ