Ticker

6/recent/ticker-posts

अति गंभीर कुपोषित बच्चों के समुदाय के माध्यम से देखभाल हेतु जिला प्रशासन का नवाचार

 

उमरिया -कुपोषण के कारण शिशु के जीवन को संकट से निकालने हेतु कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में समुदाय आधारित संकल्प अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य से कुपोषित बच्चों की पहचान कर स्थानीय समुदाय की देख रेख में शासन द्वारा कुपोषण से मुक्ति दिलाने हेतु किए जा रहे प्रयासों की विधिवत मॉनीटरिंग करना, कुपोषित परिवारों को जागरूक कर कुपोषण के कारणों से अवगत कराना, उन्हें दवाई एवं विशेष आहार की व्यवस्था करना तथा आवष्यकता पड़ने पर एनआरसी में भर्ती कराकर सामान्य स्थिति में लाने का प्रयास करना है। 

 इस अभियान को अमली जामा पहनाने हेतु जिला स्तर पर स्वास्थ्य , महिला एवं बाल विकास, जन अभियान परिषद तथा अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं को प्रषिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के पश्चात कुपोषण की पहचान के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वजन, लंबाई, बीमारी आदि की पहचान के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। जिले में 139 अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान की गई है । इन सभी अति कुपोषित गंभीर बच्चों को स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ ही कलेक्टर के डी त्रिपाठी स्वयं गोद लिया है। विभिन्न चरणों में अलग अलग गतिविधियां आयोजित कर इन अति कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने का कार्य किया जाएगा।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ