जनता की भलाई और सेवा के लिए है विकास यात्रा -दिलीप पाण्डेय
उमरिया.विकास यात्रा के माध्यम से मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सकरिया मे विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। लोकार्पण किये जाने वाले कार्यो मे 10 लाख रूपये की लागत से ग्राम गिडरी मे बनाये गये मनरेगा मद से 10 लाख रूपये से नव निर्मित भूतहावाह तालाब, प्रा.शा.भवन बगदरी मे 9 लाख रूपये से बनाये गये बाउन्ड्रीबाल का लोकार्पण तथा बोगल्हा लाना मे 10 लाख रूपये की लागत से मनरेगा मद से बनाये जाने वाले तालाब का शिलान्यास अतिथियो द्वारा किया गया।
मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सकरिया मे आयोजित विकास यात्रा मे दिलीप पाण्डेय ने कहा है कि जिले में जारी विकास यात्राएँ जनता की भलाई और सेवा के लिए हैं। विभिन्न नवाचार भी किए जा रहे हैं। विकास यात्रा जनता के कल्याण के इस महायज्ञ में जुटे हुए हैं। विकास यात्रा में जहाँ लोगों की समस्या दूर करते हुए क्षेत्र के विकास संबंधी मांग पूरी की जा रही है, इस अवसर पर एसडीएम मानपुर नेहा सोनी, सीईओ जनपद राजेन्द्र शुक्ला, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीएमओ, जिला समन्वयक किषोर स्वास्थ्य, रमेष मिश्रा, अर्जुन सिंह सैयांम, सुमित गौतम, जनपद सदस्य हरी सिंह, सरपंच गजेन्द्र सिंह, अषोक राय, ग्राम पंचायत सरपंच सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी जनप्रतिनिधि ग्रामीणजनो ने भाग लिया। ग्राम चेचरिया सेमरकोईनी मे विकास यात्रा का आयोजन किया गया। (अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ