Ticker

6/recent/ticker-posts

KATNI - कटनी मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर 1000 स्टूडेंट्स व 60 शिक्षकों ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखें 1000 पोस्ट कार्ड।

 


Qarant news - गत दिवस कटनी के प्रतिष्ठित विद्यालय में से एक DAV ACC द्वारा बड़ी संख्या ,कटनी मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण  की मुहिम में हिस्सा लेते हुए, भारी संख्या में पोस्ट कार्ड भरे गए , इन पोस्ट कार्ड्स के माध्यम से कटनी की उच्च स्वास्थ सेवाओं व उच्च शिक्षा में तकनीकी शिक्षा की शून्यता को कटनी जिले में समाप्त करते हुए, कटनी को उच्च तकनीकी शिक्षा सम्पन्न जिला बनाये जाने की माँग वाले 1000 से अधिक पोस्ट कार्ड सभी शिक्षकों सहित , विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने भरे। 

डी ए वी के स्टूडेंट्स ने बहुत अच्छे तरीके से पोस्ट कार्ड्स पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को संबोधित करते हुए, अपनी कटनी के शिक्षा के पिछड़ेपन को दूर करने , उच्च शिक्षा संस्थान कटनी में बन जाने के बाद, कटनी जिलों को होने वाले लाभ एवं वर्तमान समय मे, उच्च शिक्षण संस्थान न होने के कारण कटनी के स्टूडेंट्स को होने वाली दिक्कतों के बारे में लिखा गया, स्टूडेंट्स ने कटनी का टैलेंट शहर के बाहर जाने से, कटनी शहर का ब्रेन ड्रेन होने की समस्या का भी जिक्र किया, साथ ही मेडिकल कॉलेज से स्टूडेंट्स के अलावा कटनी के लाखों लोगों को , मिल सकने वाले स्वास्थ सेवाओ के बारे में लिख कर, दिल की गहराइयों से 1000 पोस्ट कार्ड भर दिए गए, कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन टीम द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम को डी ए वी स्कूल के सभी शिक्षकों सहित प्राचार्य मैडम का बहुत ही सकारात्मक सहयोग मिला, कटनी जिले से 30 हजार पोस्ट कार्ड भरे जाने की टीम कटनी डेवलपमेंट एसोसिएशन की मुहिम में करीब 27 हजार पोस्ट कार्ड भरे जा चुके है, कटनी में पिछले 2 माह से कटनी के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों मे जाकर , सामाजिक संस्था द्वारा लगातार मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज की आवश्यकता - महत्व के लिए जन जागरूकता के साथ ही साथ, कॉलेज निर्माण के लिए समर्थन जनता व जिले के स्टूडेंट्स के माध्यम से जुटाने का लगातार प्रयास जारी है, ये सारे पोस्ट कार्ड कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन द्वारा दिल्ली , प्रधानमंत्री कार्यालय भेज कर, कटनी जिले की आवाज़ को मजबूती से उठाने का कार्य किया जाएगा।

 




पोस्ट कार्ड भरवाने की मुहिम को कटनी के 20 स्कूल व कॉलेज तक ले जाने का कार्य , कटनी डेवलपमेंट एसोसिएशन अध्यक्ष सुयश पुरवार, नफासत खान, शंकर साधवानी  ,श्रीमती श्वेता रांधेलिया, प्रेम हेमनानी, रीतेश सागर, गीतांशु नागवनी,  कृष्णा सागर,  राकेश पाखरानी, रोहित पांडेय, मोहित सेंधिया,  विशाल नागपाल, अंकित असाटी, डॉ विवेक उपाध्याय,  अमर राजपालानी, शिवा सैनी, साहिल खान,  रोशन फेरवानी,  रेज़ी खान, अक्षय जैन, रूपेंद्र गुरु, अजय मिहानी,  मिककी रोहरा, मनोज कुमार प्यासी, श्रीमती राखी मिश्रा, झंकार सोनी,  ऋषिराज, व समिति के सभी सदस्यों द्वारा लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है, और कार्य लगातार जारी है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ