उमरिया -कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी के नेतृत्व में उमरार नदी पुर्नजीवन अभियान को दिनों दिन व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। उमरार नदी पुर्नजीवन अभियान के 14वे दिन खलेसर घाट, ज्वालामुखी घाट एवं उजनियां घाट में श्रमदान किया गया। खलेसर घाट में कलेक्टर एवं सिंधी कालोनी के राजा श्री गणेश ग्रुप ज्वालामुखी घाट में ज्वाला सेवा संस्था एवं उजनियां घाट में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग द्वारा श्रमदान किया गया।
श्रमदान करने वालों में तहसीलदार बांधवगढ़ असवनराम चिरामन, जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक षिवषंकर शर्मा, सिटी मैनेजर श्रवण पटेल, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, कीर्ति कुमार सोनी, राहुल अग्निहोत्री, ऋषि रिछारिया, अखिलेष त्रिपाठी, शहीद मंसूरी, सिंधी कालोनी के राजा श्री गणेश ग्रुप के सुमित हरवानी, सुनील ज्ञानचंद्रवानी, दर्शन राजपूत, दीपेश , दिव्यांश राजपूत, राहुल अखरानी, तरूण हेमनानी, विनीत बजाज सहित हीरा सिंह, गोपाल तिवारी, बाबूलाल भिवानियां, कमल प्रसाद बैगा, प्रेमलाल , पंकज , राजसेन, माधव दत्त, सुशील नामदेव, सहर्ष अग्रवाल, मिठाईलाल नामदेव, नेहरू युवा केंद्र से आदित्य सिंह एवं श्याम लाल ने श्रमदान किया।
नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक आदित्य सिंह इस अभियान के संयोजक है, जिनका मोबाइल नंबर 7017332421 है। इसके साथ ही जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक षिव शंकर शर्मा जिनका मोबाइल नंबर 8989125511 तथा शहरी आजीविका मिषन के सिटी प्रबंधक श्रवण पटेल जिनका मोबाइल नंबर 9340597951 से संपर्क कर प्रायोजक संस्थाएं श्रमदान के लिए संपर्क कर सकती है तथा श्रमदान दिवस का आरक्षण पूर्व से ही करा सकती है। 4 मार्च को विवेकानंद स्वामी पैरामेडिकल कॉलेज द्वारा श्रमदान किया जाएगा।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ