Ticker

6/recent/ticker-posts

उमरार नदी पुर्नजीवन अभियान के 27वें दिन ज्वालामुखी घाट में किया गया श्रमदान

उमरिया- उमरार नदी के पुर्नजीवन हेतु जिला प्रषासन द्वारा शुरू किए गए अभियान में समाजिक एवं व्यापारिक संगठन स्वयं सेवी संस्थाएं तथा युवाओं तथा महिलाओं की लगातार भागीदारी बढ़ती जा रही है। कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में अभियान के 27वें दिन ज्वालामुखी घाट में श्रमदान किया गया। कलेक्टर ने कहा कि नदियो का पुर्नजीवन एवं संरक्षण हम सबका सामूहिक दायित्व है। इस कार्य में सभी से सहयोग का आव्हान करते हुए आपनें सामाजिक दायित्व का निर्वहन करनें की अपेक्षा समाज के सभी वर्ग, व्यापारी, सामाजिक एवं धार्मिक संगठन, शासकीय, अषासकीय संस्थाओं, पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों से की है।

ज्वालामुखी घाट के श्रमदान में नगर प्रस्फुटन समिति के हरी सिंह, कमल प्रसाद बैगा, रंजीत कोल, मुरली कोल सहित नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक आदित्य सिंह, अखिलेश त्रिपाठी, ऋषि रिछारिया, सहर्ष अग्रवाल, केजी पाण्डेय, शहीद मंसूरी, गोपाल तिवारी ने श्रमदान किया। 

श्रमदान के लिए नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक आदित्य सिंह इस अभियान के संयोजक है। जिनका मोबाइल नंबर 7017332421 है। इसके साथ ही जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक षिव शंकर शर्मा जिनका मोबाइल नंबर 8989125511 तथा शहरी आजीविका मिशन के सिटी प्रबंधक श्रवण पटेल जिनका मोबाइल नंबर 9340597951 से संपर्क कर प्रायोजक संस्थाएं श्रमदान के लिए संपर्क कर सकती है तथा श्रमदान दिवस का आरक्षण पूर्व से ही करा सकती है।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ