Ticker

6/recent/ticker-posts

मंगल भवन उमरिया में तीन दिवसीय प्राकट्य पर्व का आयोजन 28 मार्च से

उमरिया।श्री रामनवमी के पवित्र अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासनों के सहयोग से प्राकट्य पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन उमरिया के सहयोग से 28 मार्च से 30 मार्च 2023 तक प्रतिदिन मंगल भवन परिसर (उमरिय़ा) में प्राकट्य पर्व का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय़ इस पर्व का शुभारंभ 28 मार्च को सायं 6.30 बजे से होगा, जिसमें पहले दिन बघेली गायन, बधाई नृत्य, काठी नृत्य, बैगा जनजातीय नृत्य, गोंड ठाठ्या नृत्य, गोटीपुआ नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी।  वहीं दूसरे दिन 29 मार्च समारोह में बघेली लोक गायन एवं लोक अंचल नृत्य और जनजातीय नृत्य की प्रस्तुति होगी। तीसरे दिन 30 मार्च को पर्व में छाऊ नृत्य और गुजराती लोकनृत्य, लीला नाट्य लक्ष्मण चरित की प्रस्तुति दी जाएगी।  

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ