Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले मे प्रथम तीन दिनो मे 9091 महिलाओ की ई केवायसी की गई

 

उमरिया ।लाड़ली बहना योजना के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतो, ग्रामों तथा नगरीय क्षेत्रों के वार्डो मे षिविर लगाकर ई केवायसी का कार्य 14 मार्च से निरंतर जारी है। अभी तक प्रथम तीन दिनो मे 9091 हितग्राहियों की ई केवायसी की जा चुकी है। कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने ई केवायसी कार्य को गति देने हेतु जनपदो के ग्रामीण क्षेत्रो मे कार्यरत बीएलई तथा नगरीय क्षेत्रो मे कार्यरत बीएलई की बैठक लेकर निर्देश दिये है कि जिन बीएलई को जो ग्राम पंचायते आवंटित की गई है वे संबंधित ग्राम पंचायतो मे आयोजित षिविरो मे ई केवायसी का कार्य संपन्न करायें। जिन बीएलई को पंचायते आवंटित की गई है वे बीएलई भी संबंधित ग्राम पंचायतो के शिविर स्थल मे उपस्थित रहकर ई केवायसी का कार्य संपन्न कर सकते है। आपने बताया कि ई केवायसी करने पर शासन द्वारा संबंधित बीएलई को 15 रूपये प्रति हितग्राही के मान से मानदेय दिया जायेगा। हितग्राही की ई केवायसी पूर्णतः निःशुल्क है। उन्होने निर्देश दिये कि यदि कही से पैसा लेकर ई केवायसी करने या ई केवायसी कार्य मे सहयोग नही देने वाले सीएससी सेंटर के संचालको को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा तथा उनके खिलाफ अन्य सवैंधानिक कार्यवाही भी की जायेगी। कलेक्टर ने ई केवायसी का कार्य 20 मार्च के पूर्व अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देष दिये है। उन्होने बताया कि जिन हितग्राहियो की ई केवायसी पूर्व मे हो चुकी है उन्हे पुनः ई केवायसी कराने की आवष्यकता नही है साथ ही यह भी बताया कि ई केवायसी के कार्य मे मदद के लिये संबंधित आगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका तथा आशा एवं ऊषा कार्यकर्ता के साथ ही विभिन्न विभागो के मैदानी अमले को घर घर संपर्क कर हितग्राहियो को प्रेरित करने हेतु कहा गया है। हितग्राहियो को शिविर स्थल मे उपस्थित होने हेतु उस पंचायत मे हितग्राहियो की संख्या का अनुमान लगाकर दिन एवं समय निर्धारित कर ही आमंत्रित किया जायें । जिससे उन्हे अनावश्यक परेशानियो का सामना नही करना  पडे। बैठक मे जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंण्टी प्रियंक अग्रवाल तथा सीएससी संचालन के जिला प्रबंधक राजकुमार सहित करकेली जनपद के बीएलई उपस्थ्ति रहें। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ