Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने अति कुपोषित रियांश रैदास के घर भ्रमण कर ली स्वास्थ्य की जानकारी

 

उमरिया .जिले में सुपोषण अभियान संकल्प अभियान के तहत कुपोषण को समाप्त करने हेतु कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी के मार्गदर्षन में विषेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले में चिन्हित 139 अति कुपोषित बच्चों की देख भाल हेतु समाज को भी शामिल किया गया है। समाज के लोग तथा जन अभियान परिषद के स्वयं सेवकों ने इन बच्चों को गोद लेकर उनके स्वास्थ्य को अति कुपोषित श्रेणी से सामान्य श्रेणी तक लाने के लिए नियमित देख रेख एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करानें का संकल्प लिया है। 

 कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने भी अभियान में अपनी सामाजिक भागीदारी निभाते हुए करकेली ब्लाक के किरनताल ग्राम के अति कुपोषित एक वर्षीय रियांश रैदास को गोद लिया है। रियांष के स्वास्थ्य की जानकारी लेने हेतु वे स्वयं अचानक किरनताल में रियांष के घर पहुंचे। कलेक्टर को अपने बीच पाकर घर के सभी सदस्य उत्साहित थे। कलेक्टर ने रियांष के स्वास्थ्य के संबंध में उनकी मां निषा चौधरी से जानकारी प्राप्त की। मां निषा चौधरी ने बताया कि रियांश का जन्म जिला चिकित्सालय में हुआ था। जब जन्म हुआ था तो उसे आईएनसीयू मे रखा गया था , उसके पैर भी मुड़े हुए थे। शुरू से ही रियांष ब्रेस्ट फीडिंग नही कर रहा था। अति कुपोषित श्रेणी में चिन्हित किए जाने के बाद उसे एनआरसी उमरिया में भर्ती कराया गया । एक महीने के उपचार के  बाद उसका वजन एक किलो बढ़ गया। वर्तमान में उसका वजन पांच किलो 940 ग्राम है। अब रियांष का वजन बढ़ रहा है। अब वह भोजन तथा ऊपरी दूध भी पीने लगा है, जिससे विगत एक माह में 600 ग्राम वजन बढ़ा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा ए एन एम द्वारा नियमित सलाह दी जा रही है । साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। 

 कलेक्टर उमरिया ने मेरे बच्चे को गोद लिया है। इससे पूरा परिवार उत्साहित है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र से पौष्टिक चूरा , हरी सब्जी , दलिया आदि दी जाती है। परिवार जनों ने कलेक्टर डा केडी त्रिपाठी को 22 मार्च को रियांश के जन्म दिन में शामिल होने का आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सहजता से स्वीकार करते हुए जन्म दिन में आने की बात कही। 

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा , जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरत सिंह राजपूत, सीईओ जनपद पंचायत करकेली के के रैकवार, सीडीपीओ सुनेंद्र सदाफल सहित सुभाष सेन, बीपीएम , डीपीएम उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ