पेयजल से संबंधित समस्यां होने पर 07653- 222295 नंबर पर दर्ज कराई जा सकती है शिकायत
उमरिया -समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे कलेक्टर डा. के डी त्रिपाठी ने कहा कि ग्रीष्म कालीन पेयजल संकट उत्पन्न होने से पहले ही लगातार मानीटरिंग कर खराब हैण्डपंपो की मरम्मत करने जहां भी आवश्कता हो राईजिंग पाईप बढाने तथा पूर्व से जो नल जल योजनायें संचालित है उनको पूरी क्षमता के साथ संचालित करने की सभी व्यवस्थायें कर ली जायें। वर्तमान मे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जो एकल नल जल योजनायें बनाई जा रही उनकी साप्ताहिक प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की जायें। इसी तरह आकाशकोट समूह नल जल योजना के कार्य प्रारंभ होने के पूर्व वन, राजस्व तथा अन्य विभागो से संबंधित स्वीकृतियां एवं अन्तरविभागीय समन्वय की कार्यवाही कर ली जायें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग तथा जल जीवन मिषन के अधिकारियो को दियें। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें । कलेक्टर ने पेयजल से संबंधित षिकायतों के संधारण तथा उनके निराकरण हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग उमरिया कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कराया है, जिसका नंबर 07653- 222295 है। इस नंबर पर कोई भी ग्रामीण व्यक्ति पेयजल संबंधी शिकायत दर्ज करा सकता है। कलेक्टर ने प्रतिदिन प्राप्त होने वाली षिकायतों तथा प्राप्त शिकायतों में से निराकरण की जाने वाली शिकायतों की जानकारी दैनिक रूप से उपलब्ध करानें के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को दिए है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ