बैंक खातों की ई केवायसी कार्य हेतु ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम स्तर एवं शहरी क्षेत्र के वार्ड स्तर पर शिविर किए जा रहे आयोजित
शिविर के माध्यम से शत प्रतिशत ई केवायसी का कार्य किया जाए - कलेक्टर
उमरिया -महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रदेश स्तर पर लागू की गई है। योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को राशि रूपये 1000 रूपये प्रतिमाह उनके स्वयं के आधार लिंक्ड डीबीटी-इनबैल्ड बैंक खाते में शासन द्वारा जमा की जायेगी । योजना अंतर्गत आवेदिका के बैंक खातों की ई केवाईसी हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्तर पर तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन 14 मार्च से किया जा रहा है। यह शिविर 20 मार्च तक चलेगा।
कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने कहा है कि शिविर के माध्यम से शत प्रतिशत ई केवायसी का कार्य किया जाए। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पाली जनपद पंचायत के 44 ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम स्तर पर , करकेली जनपद पंचायत के 110 ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्तर पर, मानपुर जनपद पंचायत में 82 ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम स्तर पर शिविर 14 मार्च से आयोजित किया जा रहा है। इसी तरह शहरी क्षेत्रो में नगर पालिका परिषद उमरिया, नगर पालिका परिषद नौरोजाबाद , नगर परिषद मानपुर, नगर परिषद चंदिया तथा नगर पालिका परिषद पाली के 15- 15 वार्डो में वार्ड स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे है।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा है कि आधार ई-केवायसी किये जाने हेतु आवेदिका की परिवार समग्र आईडी , व्यक्तिगत समग्र आईडी, आवेदिका का आधारकार्ड, आधार लिंक्ड डीबीटी-इनबैल्ड बैंक खाता, मोबाईल नंबर (जिस पर आवेदन की ऑनलाईन प्रविष्टि के समय ओटीपी भेजा जायेगा), अनिवार्यता है , की जानकारी आवेदिका को दी जाए। शिविर स्थल पर आवश्यक व्यवस्था, शिविर में यथा सूचना पट्टिकायें, आवेदकों के बैठने हेतु पर्याप्त व्यवस्था, गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यकतानुसार टेंट, पेयजल, मेडीसीन किट इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था, आवेदिका के समग्र आईडी का पूर्व में समग्र पोर्टल पर आधार ई केवायसी किया गया हो ई केवायसी न होने की दशा में बायोमैट्रिक डिवाइस , ओ.टी.पी. से ई-केवाईसी, ई केवायसी किये जाने हेतु आंगनवाडी कार्यकर्ता , सहायिका , आशा कार्यकर्ता , ए. एन. एम जिन महिलाओं की ई-केवाईसी नहीं हुई है उन्हें अधिक से अधिक सूचित करेंगी एवं महिलाओं को प्रेरित कर कैंप में लाने, ई केवायसी के लिये रोजगार सहायक , वार्ड प्रभारी एम पी ऑनलाईन, सीएससी कियोस्क सेंटर के द्वारा ई केवायसी का कार्य किया जायेगा। षिविर में ई के वाय सी , सत्यापन का कार्य किया जाएगा। ईकेवायसी शिविर में पात्र महिलाओं को लाने ले जाने हेतु सहयोगी कर्मचारी का नाम एवं उनका मोबाईल नंबर अंकित किया गया है जिनके द्वारा ई केवायसी कार्य में सहयोग प्रदान किया जावेगा। जनपद पंचायत क्षेत्र में संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहायक प्रभारी अधिकारी होंगें। नगरीय क्षेत्र से संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारी होगें।
उन्होने कहा है कि ईकेवायसी हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। कोई भी पात्र हितग्राही योजना में लाभान्वित होने से वंचित न रहे शासन की महत्वपूर्ण योजना का प्राथमिकता के आधार पर निकाय स्तर , ग्राम स्तर पर समस्त कार्यवाही निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित किया जावे एवं उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया जिले में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग इस कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी होंगे।
0 टिप्पणियाँ