शिविर में 77 दिव्यांगों का किया गया परीक्षण
उमरिया- जिले मे दिव्यांग जनो को पात्रतानुसार कृत्रिम अंग एवं विभिन्न सहायक उपकरण प्रदाय संबंधी योजना में शत प्रतिात सेचुरेशन प्राप्त करने हेतु जिले के समस्त जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर शिविर के आयोजन 16 मार्च से प्रारंभ हो गए है। जिला मुख्यालय उमरिया के सामुदायिक भवन में कलेक्टर डॉक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी की उपस्थिति में दिव्यांग सहायक उपकरण परीक्षण शिविर आयोजित किया गया । शिविर में उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग राजीव गुप्ता, एलिम्को दल जबलपुर, डॉक्टर आर एन रुहेला, जिला मेडिकल बोर्ड टीम, कान की जांच के डॉक्टर, जिला दिव्यांग पुर्नवास केंद्र की टीम उपस्थित रही ।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांग जन अपने आप को कमजोर नही समझे , जिला प्रशासन उनके साथ है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार जी संस्था एलिम्को एवं सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्ति करण विभाग के सहयोग से एडीप योजना अंतर्गत कृत्रिम अंग अन्य सहायक उपकरण हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। दिव्यांग जनों की शिविर के माध्यम से जांच करके उन्हें उपकरण वितरित किये जायेंगे जिससे वे बिना कठिनाई , बिना किसी के सहारे अपना जीवन यापन कर सके ।
शिविर में 77 दिव्यांग व्यक्तियों की जांच की गई एवं मौके पर ही जिला मेडिकल बोर्ड टीम के द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये गया । साथ ही मौके पर दिव्यांग पेंशन स्वीकृत की गई । उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निषक्त जन कल्याण विभाग ने बताया कि जनपद पंचायत करकेली में जनपद पंचायत करकेली में 17 मार्च को, नौरोजाबाद में जोहिला भवन में 18 मार्च को जनपद पंचायत एवं नगर पालिका परिषद पाली में जनपद पंचायत प्रांगण में 19 मार्च को , जनपद पंचायत एवं नगर पालिका परिषद मानपुर में जनपद पंचायत प्रांगण में 20 मार्च को तथा नगर पालिका परिषद चंदिया के टाउन हाल में 21 मार्च को षिविर आयोजित किये जायेगे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ