शिविर में 114 दिव्यांगों का किया गया परीक्षण
उमरिया-जिले मे दिव्यांग जनो को पात्रतानुसार कृत्रिम अंग एवं विभिन्न सहायक उपकरण प्रदाय संबंधी योजना में शत प्रतिात सेचुरेशन प्राप्त करने हेतु जिले के समस्त जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर शिविर के आयोजन 16 मार्च से प्रारंभ हो गए है। जनपद पंचायत करकेली प्रांगण में 17 मार्च को
दिव्यांग सहायक उपकरण परीक्षण शिविर संपन्न हुआ। शिविर में 114 दिव्यांगों का परीक्षण किया गया एवं 27 दिव्यांगों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र नवीनीकरण किए गए। शिविर में उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग राजीव गुप्ता, एलिम्को दल जबलपुर, डॉक्टर प्रियंकर चौरसिया, जिला मेडिकल बोर्ड टीम, जिला दिव्यांग पुर्नवास केंद्र की टीम उपस्थित रही ।
उन्होंने बताया कि नौरोजाबाद में जोहिला भवन में 18 मार्च को जनपद पंचायत एवं नगर पालिका परिषद पाली में जनपद पंचायत प्रांगण में 19 मार्च को , जनपद पंचायत एवं नगर पालिका परिषद मानपुर में जनपद पंचायत प्रांगण में 20 मार्च को तथा नगर पालिका परिषद चंदिया के टाउन हाल में 21 मार्च को षिविर आयोजित किये जायेगे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ