उमरिया -नगर में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए। नगर के प्रमुख चौक चौराहों के आस पास साफ सफाई तथा डिवाईडरों की रंगाई पुताई कराई जाए। नगर में जिन स्थानों पर खाली एरिया है वहां पर पेपर ब्लाक लगवाये जाए। उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने कलेक्टर सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दिए। बैठक में अपर कलेक्टर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया ज्योति सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नौरोजाबाद किशन सिंह, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पारस, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद चंदिया, उपयंत्री प्रदीप गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, सिटी मिषन मैनेजर शहीद मंसूरी, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि आगामी 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि का पर्व प्रारंभ हो रहा है। नवरात्र के दौरान रामनवमी के दिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्वालामुखी घाट में मेले का आयोजन किया जाना है। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया को निर्देशित किया कि मेला आयोजन के पूर्व ज्वालामुखी घाट के आस पास की साफ सफाइ दुरूस्त कर ली जाए इसके साथ ही मेले के दौरान अन्य व्यवस्थाएं भी किए जाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए है। इसी तरह मूर्ति विसर्जन हेतु घाट के पास विसर्जन कुण्ड बनाया जाए जिससे नगर में स्थापित होने वाली प्रतिमाओं को विसर्जित किया जा सके।
बैठक में कलेक्टर ने प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद मानपुर को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त हुए है उनका निराकरण किया जाए एवं जो आवास पूर्ण हो गये है उनकी समय सीमा में जियो टैगिंग कराना सुनिश्चित करे। इसी तरह मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद चंदिया को निर्देशित किया है कि चंदिया में जो प्रधानमंत्री आवास पूर्ण हो गये है उनकी जियो टैगिंग कराई जाए।
कलेक्टर ने कहा कि सड़कों में आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे कई बार दुर्घटना होने का अंदेषा बना रहता है। जिस पर कलेक्टर ने समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर में घूम रहे आवारा पशुओ को पकड़कर गौशाला में रखा जाए। इसके साथ ही नगर में घूम रहे कुत्तों को पकड़ने के लिए डॉग वैन की खरीदी की जाए। वर्तमान में उमरिया जिले में वर्तमान में उमरार नदी के पुर्नजीवन का अभियान संचालित किया जा रहा है। आपने कहा कि नदी के अंदर का कचरा संग्रहित करने के लिए उपकरण की खरीदी की जाए एवं समय समय पर नदी की साफ सफाई की जाए, ताकि नदी का पानी साफ , सुथरा एवं शुद्ध बना रहे।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने बैठक में सिटी मिशन मैनेजर को निर्देशित किया कि स्व सहायता समूह की महिलाओं को स्वच्छता की गतिविधियों से जोड़ा जाए। इसके साथ ही नगर में स्थापित झोला बैंक, बर्तन बैंक के प्रचार प्रसार में स्व सहायता समूह की महिलाओं का सहयोग लिया जाए। स्व सहायता समूह की महिलाओं का जीवन स्तर और हो सके , इसके लिए अन्य रचनात्मक गतिविधियां संचालित की जाए ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ