Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर के नेतृत्व में खलेसर घाट, मूर्ति विसर्जन घाट एवं ज्वालामुखी घाट में किया गया श्रमदान

 ज्वालामुखी घाट में कलेक्टर ने किया गया पौध रोपण

उमरिया ।कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रारंभ किए गए  उमरार नदी पुर्नजीवन अभियान निरंतर रूप से संचालित किया जा रहा है। अभियान के  31 वें दिन खलेसर घाट में नेहरू युवा केन्द्र ने, मूर्ति विसर्जन घाट में पुलिस प्रशिक्षण शाला के नव आरक्षको ने एवं ज्वालामुखी घाट में नगर प्रस्फुटन समिति ने श्रमदान किया । 

  श्रमदान के दौरान ज्वालामुखी घाट में कलेक्टर सहित श्रमवीरो ने पौध रोपण किया। पौधे की सुरक्षा के पौध के चारो तरफ बाड़ी बनाई गई ताकि पौध सुरक्षित रहे । पौध रोपण के साथ सुरक्षा का संकल्प लिया गया । कलेक्टर ने कहा कि जिस प्रकार हम घर मे छोटे बच्चों का ध्यान रखते है ठीक उसी प्रकार पौधरोपण करने के बाद उसका ध्यान रखना चाहिये। जब ये पौध बड़े होकर विशाल वृक्ष बनेंगे तो हमे फल फूल प्रदान करेंगे। इसके साथ ही हमे ऑक्सीजन प्रदान करेंगे। 

    श्रमदान करने वालो में जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र के आदित्य सिंह, हिमांशु तिवारी, अखिलेश त्रिपाठी, नगर प्रस्फुटन समिति के हरी सिंह, कमल प्रसाद बैगा, रंजीत कोल, मुरली कोल , पुलिस प्रशिक्षण शाला के नव आरक्षक शामिल रहै। विदित हो कि कलेक्टर श्री त्रिपाठी द्वारा प्रारंभ किया गया उमरार नदी पुर्नजीवन अभियान को निरंतर रूप से गति मिल रही है। नदी का पानी शुद्ध, साफ रहे,इसी उद्देश्य से अभियान संचालित किया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन एक संस्था नदी में श्रमदान करने आगें आ रही है । 

 श्रमदान के लिए नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक आदित्य सिंह इस अभियान के संयोजक है। जिनका मोबाइल नंबर 7017332421 है। इसके साथ ही जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिव शंकर शर्मा जिनका मोबाइल नंबर 8989125511 तथा शहरी आजीविका मिशन के सिटी प्रबंधक श्रवण पटेल जिनका मोबाइल नंबर 9340597951 से संपर्क कर प्रायोजक संस्थाएं श्रमदान के लिए संपर्क कर सकती है तथा श्रमदान दिवस का आरक्षण पूर्व से ही करा सकती है। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ