Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकेली का किया औचक निरीक्षण

 

उमरिया.स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनानें तथा स्वास्थ्य संस्थाओं में संचालित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने हेतु कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकेली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण कर प्रसूती कक्ष, पैथालॉजी कक्ष, दवाओं के स्टोर, वैक्सीनेशन कक्ष, कुष्ठ निवारण कक्ष तथा मेडिसिन वार्ड का निरीक्षण किया। 

 निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी पाई गई। निरीक्षण के दौरान डाक्टर दीपक कुषवाहा तथा पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित मरीजों से रूबरू चर्चा कर स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा , जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरत सिंह राजपूत, सीईओ जनपद पंचायत करकेली के के रैकवार, सीडीपीओ सुनेंद्र सदाफल सहित सुभाष सेन, बीपीएम , डीपीएम उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ