Ticker

6/recent/ticker-posts

संजय गांधी ताप विद्युत गृह मंगठार, पाली के अधिकारियों का एक दिवसीय अल्पविराम सह प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

 


उमरिया-आनंद विभाग मध्यप्रदेश शासन एवं राज्य आनंद संस्थान भोपाल के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के सभी जिलों में एक दिवसीय अल्पविराम सह परिचय कार्यक्रम किए जाने के निर्देश प्रमुख सचिव, आनंद विभाग, मध्यप्रदेश शासन श्री संजीव झा द्वारा दिए गए। निर्देशों के पालन में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र मंगठार, विकासखंड पाली जिला उमरिया में वरिष्ठ अधिकारियों का प्रशिक्षण इरेक्टर हॉस्टल में प्रशिक्षण प्रातः 10बजे से आयोजित किया गया। इस अवसर पर  प्रशिक्षणार्थियों का ऑनलाइन पंजीयन किया गया एवं दीप प्रज्वलित किया गया।  इतनी शक्ति हमें देना दाता......... प्रार्थना उपरांत प्रतिभागियों का परिचय नाम, खूबी, कमजोरी और यदि आपके जीवन में कोई फिल्म बनी तो उसका टाइटल क्या होगा? इन चार बिंदुओं पर प्राप्त किया गया। इसके बाद राज्य आनंद संस्थान की परिचयात्मक वीडियो दिखाया गया और इसी के साथ आनंद क्या है? अल्पविराम क्या है? आदि विषयों पर संजय पांडेय द्वारा चर्चा प्रारंभ की गई और सभी को यह बात बताई गई कि आप अपने जीवन के सीईओ हैं। अपने जीवन का निर्णय स्वयं लें। क्षमा और माफी इन दोनों शब्दों से अपने जीवन को खुशहाल बनाएं। 

             इसके उपरांत रिश्ते टूल पर मास्टर ट्रेनर कुसुम पाठक द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। सुरुचिपूर्ण भोजन उपरांत मास्टर ट्रेनर प्रतिभा कटरे द्वारा फ्रीडम ग्लास का सत्र लिया गया। उसके बाद मास्टर ट्रेनर संजय पांडेय द्वारा प्रभाव का दायरा सत्र लिया गया। मास्टर ट्रेनर डी के सारस द्वारा  सर्वधर्म प्रार्थना व सभी प्रतिभागियों को नृत्य के माध्यम से आनंद की अनुभूति कराई गई। इसके उपरांत मास्टर ट्रेनर कुसुम पाठक एवं संजय पांडेय द्वारा जीवन का लेखा जोखा टूल्स पर गतिविधियों एवं शेयरिंग के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया।  कार्यक्रम के अंत में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों का उद्बोधन एवं प्रतिभागियों का फीडबैक लिया गया। आगामी दिवसों में 22 मार्च को कलेक्ट्रेट सभागार उमरिया एवं दिनांक 23 मार्च 2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय उमरिया में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ