उमरिया - जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 20 में एक वृद्धा कई दिनों से सड़क पर रहकर गुजारा कर रही थी, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी को दी गई। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए। जिस पर वृद्धा को वन स्टाप सेंटर में दाखिल कराया गया।
महिला एवं बाल विकास के अधिकारी के द्वारा वृद्धा का नाम पूछा गया तो वृद्धा अपना नाम नही बता पाई। मोहल्ले में पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि कोई अज्ञात व्यक्ति तीन दिन पहले अपनी मोटरसाइकिल पर लेकर वहां आया था और वृद्धा को अकेला छोड़ लापता हो गया। जिस पर तत्काल वृद्धा को वन स्टाप सेंटर में भर्ती कराया गया। वन स्टाप सेंटर लाकर वृद्धा के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं काउंसलिंग की जा रही है।
नवरात्र के पावन अवसर पर कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा की गई इस पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है। श्री त्रिपाठी ने अल सुबह यह सूचना मिलते ही इस पर संज्ञान लिया व संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मैदानी अमले को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद ही जिला महिला एवं बाल विकास अमला सक्रिय हुआ और वृद्धा को राहत प्रदान की गई।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि वृद्धा के परिजनों का पता लगाने का प्रयास जारी है । वन स्टॉप सेंटर में वृद्धा को अगले पांच दिन रखा जाएगा। इस दौरान भी यदि उनके परिजनों का ठिकाना नहीं मिलता है तो वृद्धा को वृद्धाश्रम या पुनर्वास केंद्र में रखा जाएगा ताकि उनकी बेहतर तरीके से देखभाल हो सके। वृद्धा की स्थिति को देखते हुए उनके उपचार व देखभाल के समुचित इंतजाम किए गए हैं।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ