उमरिया । राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैक (नाबार्ड) के वित्तीय सहयोग से अजीविका उद्यम विकास कार्यक्रम अंतर्गत आजीविका मिशन करकेली की स्वयं सहायता समूह की 30 दीदीयों का 25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन जिला उमरिया ग्राम पंचायत लोढ़ा विकास खण्ड करकेली में किया गया। बैगा चित्रकारी एवं पेपर मेसी प्रशिक्षण ग्रामीण विकास महिला उत्थान संस्था, मण्डला द्वारा क्रियान्वयन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नाबार्ड भोपाल से श्री एस.के. तालुकदार, जी.एम. एवं नाबार्ड के जिला प्रबंधक श्री अपूर्व गुप्ता, संस्था प्रमुख रामकुमार सिंगौर, मनीष सिंगौर क्षेत्रीय समन्वयक, ब्लाक समन्वयक संखी काछी एवं मास्टर ट्रेनर अमर लाल बैगा तथा ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रामकुमार सिंगौर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि बैगा चित्रकारी एवं पेपर मेसी का प्रशिक्षण नाबार्ड के वित्तीय सहायोग से 1 फरवरी 2023 से प्रारम्भ किया गया था जिसमें 30 स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा बैगा चित्रकारी का प्रशिक्षण लिया, एवं 20 मार्च 2023 को समापन किया गया। प्रशिक्षण 25 दिवस तक संचालित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान संस्था प्रमुख ने बैगा चित्रकारी के इतिहास बैगा संस्कृति, उनके रहन सहन, आचार विचार एवं व्यवहार के विषय में विस्तार से बताया गया। आगे बताया गया कि महिलाओं द्वारा इस प्रशिक्षण के बाद महिलाओ के द्वारा जो सामग्री बनाई जायेगी उसे मार्केट में विक्रय किया जावेगा शासन प्रशासन के सहयोग से विभिनन प्रदर्शनी में उत्पादित सामग्री को रखा जावेगा, साथ ही साथ बांधवगढ़, एवं अन्य रिसोर्ट में बैगा चित्रकारी को विक्रय हेतु रखा जावेगा। जिससे आजीविका बढेगी व महिलायें अपने घर से ही सजावटी समान बनाकर बाजार में बेच सकेंगी शासन प्रशासन एवं नाबार्ड के सहयोग से वर्तमान में बैगा चित्रकारी की विक्रय हेतु इस्टाग्राम में ऑनलाइन बेचा जोवगा । मास्टर ट्रेनर द्वारा बैगा चित्रकारी की सभी शैलिया के विषय में बताया गया पेपर मेसी के विषय में जानकारी दी गई एवं स्थानीय वस्तुओं को किस प्रकार से रंगों में रंग कर घर की सजावट बनाया जाय इसका प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रतिभागियों को पोस्टकार्ड, कीरिंग, पेपर वेट, रूमाल, हेण्ड मेड पेपर, केनवास, बुकमार्क में चित्रकारी करने का तरीका सिखाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.के. तालुकदार, जनरल मेनेजर, नाबार्ड द्वारा सभी दीदियों को धन्यवाद दिया गया एवं बताया गया कि ’’आप लोग केनवास, रूमाल, टी शर्ट में चित्रकारी करें और इसे उन स्थानों में बेचे जहां हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं, जैसे बांघवगढ़, कान्हा नेशनलपार्क, अमरकंटक, आदि स्थानों में समानों को रखें एवं शासन प्रशासन के सहयोग से जो प्रदर्शनी लगाई जाती है उसमें जाकर समान का विक्रय करें।’’
जिला विकास प्रबंधक अपूर्व गुप्ता ने बताया कि ’’ आप समूह के साथ मिलकर काम करें, आवश्यकता होने पर आपको नाबार्ड के प्रयास से बैंक से लोन दिलाने में सहयोग दिया जायेगा। आप अपनी कला को बेहतर से बेहतर बनाये ताकि आपका ग्राम पंचायत लोढ़ा पूरी दुनिया में इसका नाम हो और बैगा संस्कृति का प्रचार-प्रसार होता रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन किया गया एवं सराहा गया। कार्यक्रम उपरांत अतिथि द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए । मनीष सिंगौर द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ