Ticker

6/recent/ticker-posts

पुनर्वास , स्वरोजगार प्रशिक्षण अन्तर्गत इलेक्ट्रीशियन की बंदियों ने दी परीक्षा

 


उमरिया -जेल अधीक्षक डी. के. सारस ने बताया कि जिला जेल उमरिया में पुनर्वास / स्वरोजगार प्रशिक्षण अन्तर्गत जन प्रशिक्षण संस्थान उमरिया के द्वारा चलाये जा रहे 03 माह का इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण देने के बाद प्रायोगिक एवं लिखित परीक्षा में 12 बंदी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण अवधि में 08 बंदी रिहा हो गये है। कुल 20 बंदियों का यह प्रशिक्षण सत्र रहा। इसके पूर्व मी प्रथम बैच में 20 बंदी सफलता पूर्वक प्रशिक्षण ले चुके है।

जन प्रशिक्षण संस्थान के निर्देशक राहुल देव सिंह, एवं कार्यक्रम अधिकारी ईश्वर दीन राय के निर्देशन में प्रशिक्षक मनोज कुशवाहा के द्वारा बंदियों को प्रशिक्षण देकर परीक्षा भी आयोजित कराया गया। इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर बंदियों के रूचि के अनुसार उन्हें स्वरोजगार करने का अवसर मिलेगा। जेल अधीक्षक श्री सारस ने बताया कि बंदी जेल से रिहा होकर इस प्रशिक्षण के माध्यम से स्वयं का एवं घर परिवार के सदस्यों को अवगत कराकर प्रशिक्षण भी दिला सकते है। उनका परिवार भी भरण पोषण के लिए इस व्यवसाय को अपना सकेगे। जेल उप अधीक्षक श्री एम.एस. मरावी द्वारा सभी बंदियों को परीक्षा देने के लिए शुभ कामनाएं दिये। ड्यूटीरत प्रहरी अधिकारी / कर्मचारी ने बंदियों को अनुशासन में रखकर परीक्षा में सम्मिलित कराया। बंदियों में परीक्षा देने का उत्साह देखा गया।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ