उमरिया -कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने जिले में आधार कार्ड बनानें तथा उनके अपग्रेडेशन कार्य में संलग्न आधार केन्द्रों की समीक्षा करते हुए संबंधित केंद्र संचालकों को निर्देषित किया कि सभी केन्द्रों में पूरी क्षमता के साथ आधार कार्ड बनानें तथा उनके अपग्रेडेशन करनें की कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी केंद्र संचालक द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क नही लिया जाए अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी। आपनें जिला प्रबंधक सीएससी को निर्देश दिए कि आधार केन्द्रों की नियमित मॉनीटरिंग करें तथा उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो को गु्रप मे शेयर करे। सभी आधार केंद्रों में शासन के निर्देश तथा लगने वाली फीस की जानकारी प्रदर्शित की जाए।
बैठक में बताया गया कि शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, लोक सेवा केन्द्रों, बैकों तथा पोस्ट आफिस के माध्यम से आधार कार्ड बनाये जाते है। जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से जो मशीनें प्रबंधक सीएससी को उपलब्ध कराई गई है , उसके अनुरूप नये आधार केंद्र संचालित करनें के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। प्रबंधक ई गर्वनेंस शुभांगी मित्तल ने बताया कि वर्तमान में 30 आाधर केंद्र जिले में संचालित है । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास भरत सिंह राजपूत, अग्रणी बैंक प्रबंधक तरूण सिंह, डीपीसी सुमिता दत्ता, लोक सेवा प्रबंधक के एडीजीएम तथा आधार केंद्र संचालक एवं ऑपरेटर उपस्थित रहें ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ