पति वन विभाग में परिक्षेत्राधिकारी तो पत्नी हैं सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग।
उमरिया।चैत्र नवरात्रि के मौके पर हिन्दू समाज मे कन्या पूजन और उनका भोजन बड़ा महत्वपूर्ण माना जाता है,नवरात्रि के मौके श्रद्धालु मंदिरों में देवी की पूजा अर्चना के साथ साथ घरों में कन्या भोजन कराकर पुण्यलाभ अर्जित करते हैं इसी कड़ी में उमरिया जिले के एक दंपत्ति ने बुधवार दुर्गाष्टमी के मौके पर नगर मुख्यालय की वार्ड 13 स्थित आगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को भोज कराकर समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है दंपति सरकारी महकमे में अधिकारी है पति।वनविभाग में रेंजर योगेश गुप्ता हैं और उनकी पत्नी दिव्या गुप्ता महिला बाल विकास विभाग में सहायक संचालक के पद पर कार्यरत हैं कन्या भोज उपरांत दंपति ने बताया है अमुमन घरों में भोज कराने से कई बार हमारे आसपास के गरीब और जरूरतमंद बच्चे छूट जाते हैं लेकिन आगनबाड़ी केंद्रों में हर तरह के बच्चे मौजुद होते हैं उनके बीच भोज कराने का अपना एक अलग ही महत्व है और हमे इस बात की खुशी है कि हमने इस नवरात्रि के पावन मौके पर आगनबाड़ी के बच्चों के साथ कन्या भोज किया है,उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि अपने आसपास की आगनबाड़ी में आने वाले बच्चों के साथ इसी तरह नवरात्रि में कन्या भोज कराएं और आगनबाड़ी में आने वाले विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की देखभाल करने में सहयोग प्रदान करें।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ