उमरिया- साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिले भर से आए आवेदकों की समस्यायें सुनी गई। कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल को खराब ट्रांसफार्मर बदलने तथा अधिक बिजली बिल आने की शिकायतों का तत्परता से निराकरण करनें के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर कमलेष पुरी, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में भोलगढ़ निवासी राधिका प्रसाद ने किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने, चंदवार से आए रामलाल बैगा ने संबल योजना का लाभ दिलाने, डोडगवां से आए नत्थू बैगा ने उनकी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने संबंधी शिकायत दर्ज कराई। इसी तरह खरहाडांड से आए उमा सिंह ने विस्थापना के पष्चात मुआवजा राषि दिलाने, मुंगवानी से आई सचिता तिवारी अतिथि षिक्षक वर्ग - 2 में स्कूल में ज्वाईन नही करानें, ग्राम घुंसु से आए राम स्वरूप काछी ने अधिक बिजली बिल आने तथा ग्राम कोहका से आए हरिचंद्र बैगा ने दुर्घटना में घायल होने पर संबल योजना से मदद दिलाने संबंधी आवेदन किया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ