मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से आत्म निर्भर बनेगी महिलाएं- दिलीप पांडेय
महिलाओं के सशक्त होने से परिवार, प्रदेश एवं देश सशक्त होगा- कलेक्टर
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सामुदायिक भवन में देखा गया लाइव प्रसारण
उमरिया।मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से महिलाये आत्म निर्भर बनेगी और उनके परिवार में सुख समृद्धि आएगी। योजना महिलाओं के जीवन मे खुशहाली लाने का कार्य करेगी । योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 1 हजार रुपये दिए जाएंगे, जिसका उपयोग वे अपने निजी कार्यो के लिये कर सकेगे। इस आशय के विचार दिलीप पांडेय ने सामुदायिक भवन उमरिया में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संकल्प है कि महिलाओं को सशक्त किया जाए, इसी दिशा में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। योजना में गरीब एवं मध्यम वर्ग की महिलाओं को प्रति माह 1 हजार रुपये की राशि खाते में हस्तांरित की जाएगी। लाड़ली बहना योजना का लाभ हर पात्र महिलाओं को लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि योजना के तहत आवेदन करें एवं योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के जीवन को ऊंचा उठाने की दिशा में नित नई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। लाड़लियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना संचालित कर लाड़लियों का जीवन सुरक्षित किया है । योजना के तहत लाड़ली की पढ़ाई, लिखाई एवं उसकी शादी का खर्चा भी सरकार उठा रही है ।
कलेक्टर डॉक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से महिलाएं सशक्त होगी तो परिवार, प्रदेश एवं देश भी सशक्त होगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 25 मार्च से फार्म भराने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। योजना के तहत पात्र 23 से 60 वर्ष की आयु की महिलाएं पात्र होगी । योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत में एवं शहरी क्षेत्रों वार्ड स्तर पर शिविर आयोजित कर आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। आवेदन के साथ परिवार आई डी , समग्र आई डी एवं आधार कार्ड लेकर महिला को स्वयं शिविर स्थल पर उपस्थित होना होगा जहां पर उनका फोटो ऑनलाइन खींचा जाएगा । कार्यक्रम को शम्भू लाल खट्टर, धनुष धारी सिंह, कुसुम सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं के जीवन मे खुशियों लाएंगी एवं मील का पत्थर साबित होगी।
जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया । कार्यक्रम के दौरान जम्बूरी मैदान भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आथित्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समुदायिक भवन में देखा एवं सुना गया । इस अवसर पर सामुदायिक भवन उमरिया में जनपद अध्यक्ष करकेली प्रियंका मून सिंह, कुसुम सिंह, राकेश शर्मा, राजेन्द्र कोल ,नीरज चंदानी, सुजीत भदौरिया, आभा निगम, मून सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास भरत राजपूत, मनमोहन सिंह कुशराम, उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग राजीव गुप्ता, विवेक द्विवेदी, पंकज द्विवेदी, जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमोद शुक्ला सहित विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरत सिंह राजपूत द्वारा योजना की रूप रेखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन दिव्या गुप्ता सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास ने किया
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ