ज्वालामुखी घाट के सौदर्यीकरण हेतु समाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गुप्ता ने एक ट्राली मुरूम का दिया सहयोग
उमरिया-कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी के नेतृत्व में 19 फरवरी से प्रारंभ हुआ उमरार नदी पुर्नजीवन अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता भी आगें आ रहे है। ज्वालामुखी घाट में निरंतर रूप से नदी पुर्नजीवन का अभियान संचालित है। ज्वालामुखी और अधिक सुसज्जित एवं आकर्षक बन सके, इस हेतु सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गुप्ता (बन्नू )जी द्वारा घाट के सौंदर्य करण हेतु एक ट्राली बारीक मुरम अपनी तरफ से सहयोग स्वरूप दिया गया ताकि घाट को सुंदर बनाया जा सके ।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद के जिला समन्वय शिव शंकर शर्मा, कमल प्रसाद बैगा अध्यक्ष हरि सिंह मरावी, सदस्य सुशील कुमार बैगा, दस्सु कोल धर्मेंद्र कोल ,रंजीत कोल, मुरली कोल,बाबूराम कोल, बृजभान कोल, वाह समस्त नगर विकास के समिति के सभी उपस्थित रहे। उन्होंने समाजसेवियों का आव्हान करते हुए कहा कि घाट के सौदर्यीकरण हेतु अपनी सहभागिता दर्ज कराए।
श्रमदान के लिए नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक आदित्य सिंह इस अभियान के संयोजक है। जिनका मोबाइल नंबर 7017332421 है। इसके साथ ही जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक षिव शंकर शर्मा जिनका मोबाइल नंबर 8989125511 तथा शहरी आजीविका मिषन के सिटी प्रबंधक श्रवण पटेल जिनका मोबाइल नंबर 9340597951 से संपर्क कर प्रायोजक संस्थाएं श्रमदान के लिए संपर्क कर सकती है तथा श्रमदान दिवस का आरक्षण पूर्व से ही करा सकती है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ