उमरिया में बाघ ने हमला कर वृद्ध को उतारा मौत के घाट,पनपथा बफर परिक्षेत्र के झाल की घटना,घटना के छह घंटे बीत जाने पर भी मौके पर नही पंहुचा पार्क प्रबंधन।
उमारिया के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में एक बाघ ने हमलाकर वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया है घटना पनपथा परिक्षेत्र के झाल की जहां बुधवार की सुबह सड़क से गुजर रहे वृद्ध नत्थूलाल निवासी ग्राम झाल के ऊपर झाड़ियों में छिपे बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया,हमलावर बाघ मृतक को खींचकर अंदर जंगल की ओर ले गया वृद्ध की चीखपुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन बाघ के हमले से वृद्ध की मौत हो चुकी थी और बाघ जंगल की ओर लौट गया घटना की जानकारी के बाद इलाके में बाघ की दहशत फैल गई है वहीं पार्क के अधिकारी के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई घटना के छह घंटे बीतने के बाद भी पार्क का कोई जिम्मेदार अफसर न तो मौके पर पहुचा और न ही कोई कार्यवाही की जा सकी है।
मौके पर जमा हजारों की भीड़,बढ़ रहा आक्रोश।
0 टिप्पणियाँ