Ticker

6/recent/ticker-posts

जन जातीय कार्य मंत्री ने ग्राम मझोखर , खलौंध , पोडिया, धनवाही में घर घर जाकर महिलाओं के भरवाये आवेदन पत्र

 नारी के सशक्त होने पर समाज होगा सशक्त - जन जातीय कार्य मंत्री


उमरिया-प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जनपद पंचायत मानपुर के अंतर्गत ग्राम मझोखर और खालौंध, धनवाही और पोडिया मे घर घर जाकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के आवेदन पत्र भरवाया। प्रदेष की जन जातीय कार्य मंत्री ने ग्राम में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। 

उन्होेनें कहा कि महिलाओं के सषक्तिकरण हेतु प्रदेष सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना संचालित की गई है। योजना के तहत 25 मार्च से पात्र महिलाओं के आवेदन भरे जा रहे है। यह कार्य 30 अप्रैल तक चलेगा। आगामी 10 जून से बहनों के खाते में पैसे आना प्रारंभ हो जाएंगे। योजना का लाभ लेने के लिए बहनों को किसी को भी कोई राशि देने की आवश्यकता नहीं है। 

उन्होने पात्रता रखने वाली महिलाओं से अपील की है कि पात्र महिलाएं योजना का लाभ लेने के लिए आगें आए। लाडली बहना योजना महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। महिला के सषक्त होने से समाज सषक्त होगा। उन्होंने कहा कि योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1 हजार रूपये की राषि प्रदाय की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम नेहा सोनी, सीईओ जनपद पंचायत राजेन्द्र शुक्ला सहित अन्य खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ