उमरिया -कालिदास संस्कृत अकादमी म.प्र संस्कृति परिषद् उज्जैन द्वारा 22 से 29 मार्च 2023 तक आयोजित अष्ट दिवसीय जनजातीय लोकचित्र शिविर का समापन स्थान- द सन् रिसोर्ट, ताला बाधवगढ़ में पद्मश्री जोधईया बाई के मुख्य आतिथ्य में एवं डॉ. नागेन्द्र सिंह तिवारी, प्राचार्य शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल ताला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा कलकारों द्वारा शिविर निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन किया। अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान अकादमी की उपनिदेशक डॉ. योगेश्वरी फिरोजिया द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि पद्मश्री जोधईया बाई ने अपने उद्बोधन में युवा पीढ़ी के कलाकारो को अपने जीवन के प्रारम्भिक संघर्ष से अवगत करवाया साथ ही जीवन में कभी ना हार मानने व कला सृजन की ओर निरन्तर सक्रिय रहने का संदेश भी दिया। डॉ. नागेन्द्र सिंह तिवारी द्वारा युवा पीढ़ी से जुधईया बाई से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन दिया गया। अतिथियों द्वारा शिविर में आमंत्रित सभी कलाकारों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी मुकेश काला द्वारा एवं आभार प्रदर्शन डॉ. योगेश्वरी फिरोजिया कालिदास संस्कृत अकादमी द्वारा किया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ