Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर की जीवन रेखा उमरार नदी के पुर्न जीवन अभियान में निभायें सक्रिय भूमिका

 श्रमदान के 15वें दिन मूर्ति विसर्जन घाट पर पुलिस प्रषिक्षण शाला के नव आरक्षकों ने किया श्रमदान


उमरिया- कलेक्टर डाक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी के नेतृत्व मे चलाये गये उमरार नदी के पुर्नजीवन अभियान में समाज भी आगें आकर नदी के श्रमदान कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज करा रहा है। प्रतिदिन प्रातः काल 7.30 बजे से खलेसर नदी के घाटों पर श्रमदान कार्य प्रारंभ हो जाता है। उमरार नदी पुर्नजीवन अभियान के 15 वें दिन मूर्ति विसर्जन घाट पर पुलिस प्रषिक्षण शाला के नव आरक्षकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर श्रमदान किया। नगर के लोग, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, जिला प्रशासन एवं नगर पालिका उमरिया तथा घाट के आसपास रहने वाले लोग हाथों में फावड़ा तथा तगाडी लेकर विसर्जन घाट स्थल की सफाई की गई।

कलेक्टर डा के डी त्रिपाठी ने कहा कि उमरिया जिले की पहचान  प्राकृतिक सुन्दरता, स्वच्छ पर्यावरण तथा वन्य जीवों से होती है। नदी के घाट स्वच्छ एवं सुसज्जित हो, इसी उद्देश्य से उमरार नदी पुर्न जीवन का अभियान शुरू किया गया है। प्रतिदिन एक संस्था श्रमदान के लिए आगे आ रही है, और श्रमदान कर रही है। उन्होने समाज के लोगों से अपील की है कि उमरार नदी के पुर्नजीवन अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए श्रमदान करें। उन्होंने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा, इसके लिए लोग आगे आयें तथा अपने नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में सहयोगी बनें। 

श्रमदान करने वालों में तहसीलदार बांधवगढ़ असवनराम चिरामन, पुलिस अधीक्षक पीटीएस प्रतिभा पटेल, उप पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, नगर निरीक्षक उमरिया राघवेंद्र तिवारी , जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक षिवषंकर शर्मा, सिटी मैनेजर श्रवण पटेल, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, कीर्ति कुमार सोनी, राहुल अग्निहोत्री, अखिलेश त्रिपाठी, शहीद मंसूरी सहित पुलिस प्रशिक्षण शाला के 250 से अधिक नव आरक्षकों ने  श्रमदान किया। 

नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक आदित्य सिंह इस अभियान के संयोजक है, जिनका मोबाइल नंबर 7017332421 है। इसके साथ ही जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिव शंकर शर्मा जिनका मोबाइल नंबर 8989125511 तथा शहरी आजीविका मिषन के सिटी प्रबंधक श्रवण पटेल जिनका मोबाइल नंबर 9340597951 से संपर्क कर प्रायोजक संस्थाएं श्रमदान के लिए संपर्क कर सकती है तथा श्रमदान दिवस का आरक्षण पूर्व से ही करा सकती है। 6 मार्च को ज्ञान गंगा संस्था एवं जलज नीर सामाजिक संस्था के द्वारा श्रमदान किया जाएगा

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ