जिले के 170 लोकेशन पर 10 से 20 प्रतिशत तक पंजीयन शुल्क बढ़ानें का प्रस्ताव
लोकेशन प्वाइंट में 10 प्रतिषत , लोकेशन प्वाइंट में 15 प्रतिशत , लोकेशन प्वाइंट में 20 प्रतिषत पंजीयन शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, वन मण्डला अधिकारी मोहित सूद, संयुक्त कलेक्टर कमलेश पुरी, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल , जनपद अध्यक्ष करकेली प्रियंका मून सिंह, विधायक प्रतिनिधि धनुषधारी सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र , अधीक्षक भू अभिलेख, सहायक पंजीयक तथा उनका स्टॉफ उपस्थित रहा।
बैठक में जिला पंजीयक पंकज कोरी द्वारा बताया गया कि बांधवगढ़ तहसील में सेहरा एवं जमुनिया ग्राम लालपुर के अंतर्गत आते है । ग्राम लालपुर उमरिया नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 पर स्थित है जिसका मूल्य दर सेहरा एवं जमुनिया से अधिक है। आवासीय लालपुर के भूमि की कीमत 6 हजार रूपये प्रति वर्ग मीटर, सेहरा जमुनिया ग्राम के भूमि की कीमत 29 सौ रूपये प्रति वर्ग मीटर है। जिला मूल्यांकन समिति द्वारा सेहरा एवं जमुनिया ग्राम के शत प्रतिषत भूखण्ड का पंजीयन शुल्क 6 हजार रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से निर्धारित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ