Ticker

6/recent/ticker-posts

आतंकी बाघ को पहले पिंजरे में किया कैद फिर बाड़े किया शिफ्ट।


बाँधवगढ टाइगर रिजर्व में आतंक का पर्याय बन चुके एक बाघ को प्रबंधन ने रेस्क्यू कर पिंजरे में किया कैद,पनपथा बफर परिक्षेत्र के कई गांवो में बाघ ने फैला रखी थी दहशत,बहेरहा इनक्लोजर में बाघ को छोड़ा गया।



उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में आतंक का पर्याय बन चुके एक बाघ को प्रबंधन ने बीती रात रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया है,बाघ को हथियों की मदद से पहले ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया गया फिर पिंजरे में कैद कर पार्क के मगधी कोर स्थित बहेरहा इनक्लोजर में ले जाकर छोड़ दिया गया है बता दें आतंकी बाघ ने पनपथा बफर परिक्षेत्र के कई गांबो में अपनी दहशत बना रखी थी बीते 23 मार्च को इसी बाघ ने ग्राम झाल में जंगल मे महुआ बीनने जा रहे वृद्ध के उपर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था,


किया जाएगा अध्ययन

पार्क प्रबंधन के मुताबिक बाघ को इनक्लोजर में रखकर उसके स्वभाव का अध्ययन किया जाएगा स्वभाव में अनुकूल परिवर्तन उपरांत पुनः जंगल मे छोड़ा जाएगा।

(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ