उमरिया- साप्ताहित जनसुनवाई कार्यक्रम में डा कृष्ण देव त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने जिले भर से आये लोगों की समस्यायें सुनी तथा उनका निराकरण कराया। मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम रथेली से आए दुर्गा प्रसाद साहू ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि खाते मे नही आने की शिकायत दर्ज कराई गई। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार एवं सेन्ट्रल बैंक से चर्चा कर किसान सम्मान निधि की राषि उनके खाते में अंतरित कराई।
ग्राम मानिकपुर से आये विकास सिंह बघेल ने उनके पिता हरि भगत सिंह जो लैम्प्स प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे, की मृत्यु पर अनुकंपा नियुक्ति दिलाने संबंधी आवेदन किया। घोघरी से आए बैसाखू सिंह ने पत्नी की मृत्यु पर संबल योजना का लाभ दिलाने, करकेली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत उजान से आए अभिषेक शुक्ला ने ग्राम पंचायत के कार्यो की जांच करानें तथा सेहरा टोला से आए गोपी कोल ने दबंगों द्वारा मकान की दीवार तोड़ देने संबंधी षिकायत दर्ज कराई।
कलेक्टर ने मानपुर तथा पाली विकास खंडों में संबंधित एसडीएम एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में की गई जनसुनवाई की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विकास यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए विभागवार आवेदनों के निराकरण के निर्देश संबंधित एसडीएम , सीईओं जनपद पंचायत एवं अन्य अधिकारियों को दिए।
0 टिप्पणियाँ