उमरिया में भागवत कथावाचक बालप्रभु के वचनों से प्रभावित होकर ईसाई धर्म अपना चुके दंपत्ति ने की घर वापसी,बालप्रभु ने साल श्रीफल प्रदान कर कराई घरवापसी,अब तक सनातन धर्म में कईयों की घर वापसी करा चुके हैं प्रसिद्ध कथावाचक बाल प्रभु।
उमरिया जिले के चंदिया में चल रही भागवत महापुराण कथा से प्रभावित होकर ईसाई धर्म अपना चुके एक दंपत्ति ने सनातन हिन्दू धर्म अपनाकर घर वापसी कर ली है,चंदिया नगर के वार्ड 11 निवासी संतोष चौधरी ने परिवार सहित कई वर्ष पूर्व अपना अपना धर्म बदलकर ईसाई धर्म अपना लिया था,मथुरा वृंदावन प्रसिद्ध संत एवं कथावाचक बाल प्रभु के द्वारा चंदिया में भागवत कथा का प्रवचन किया जा रहा है इस दौरान कथा को सुनकर संतोष चौधरी और उनकी पत्नी दोनों ने बालप्रभु के हाथों सनातन हिन्दू धर्म अपनाकर घर वापसी कर ली है,कथावाचक बाल प्रभु के मुताबिक वे जहां भी प्रवचन के लिए जाते हैं वहां वे दलितों वंचितों जिन्होंने भी सनातन धर्म छोड़ दिया है कि घर वापसी कराने का अभियान चला रहे हैं,बता दें चंदिया नगर स्थित खेरदाई मंदिर प्रांगण में स्थानीय समिति द्वारा भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है जिसमे मथुरा वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक संत बालप्रभु व्यास के रूप में प्रवचन कर रहे हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ