उमरिया.कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश शासन के निर्देशानुसार लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को आवेदन पत्र भरनें का काम जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 25 मार्च से प्रारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही हितग्राहियों के ई केवाईसी करनें का कार्य भी लगातार जारी रहेगा। ई केवाईसी कार्य हेतु सीएससी के लोगों को दायित्व सौंपा जाए । जिन ग्राम पंचायतों में ई केवाईसी कार्य हेतु सीएससी के लोग उपस्थित नही हुए है अथवा उनके द्वारा हितग्राहियों से किसी भी प्रकार का शुल्क लिया जा रहा है उनके खिलाफ कार्यवाही के प्रस्ताव संबंधित सीईओ जनपद पंचायत तत्काल भेजे जिससे सीएससी सील करनें , उनके विरूद्ध एफआईआर करने तथा ब्लैक लिस्टेड करनें की कार्यवाही की जा सके। कलेक्टर सभागार में आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी , सीईओ जनपद पंचायत , उपयंत्री , जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत तथा लेखा अधिकारी अखिलेष पाण्डेय , एनआरएलएम के जिला समन्वयक प्रमोद शुक्ला, कार्यपालन यंत्री आर ई एस तथा स्वच्छ भारत मिषन के जिला समन्वयक मनीषा काण्ड्रा सहित ग्रामीण विकास विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्देष दिए है कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र व्यवस्थित तरीके से भरे जाएं, इसके लिए शिविर स्थल का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए तथा शिविर स्थल में पानी, बैठक व्यवस्था, छाया की व्यवस्था, टोकन की व्यवस्था की जाए। आपनें कहा कि आवेदन हेतु टोकन के माध्यम से ही हितग्राहियो को बुलाया जाए जिनकी ई केवाईसी का कार्य पूरा किया जा चुका हैं, इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आषा एवं ऊषा कार्यकर्ता घर घर संपर्क कर टोकन पहुंचाने का कार्य करेंगीं। षिविर स्थल पर अनावष्यक रूप से भीड़ नही होनी चाहिए तथा आवेदक को लंबे समय तक इंतजार नही करना पड़े, इसके लिए इंटरनेट व्यवस्था सहित सभी आवष्यक तैयारियां पूर्व से कर ली जाए तथा उनका माकड्रिल भी कर लिया जाए।
सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि ई केवाईसी के आवेदन एवं सत्यापन में काफी अंतर है । सभी सीईओ जनपद पंचायत ई केवाईसी के सत्यापन में तेजी लाएं , इसके साथ ही जिन महिलाओं की ई केवाईसी का कार्य अभी तक नही हुआ है उन्हें चिन्हित कर घर घर संपर्क कर ई केवाईसी का कार्य कराया जाए।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ