Ticker

6/recent/ticker-posts

सामुदायिक भवन उमरिया में कौशल एवं रोजगार मेला संपन्न

 

मेले में 190 बेरोजगार युवक, युवकों ने कराया पंजीयन, 100 युवकों को मिला रोजगार

उमरिया-स्थानीय सामुदायिक भवन उमरिया में कौषल एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 190 बेरोजगार युवक युवतियों ने पंजीयन कराया, जिसमें 100 युवकों को रोजगार मिला। रोजगार प्राप्त करने वालें युवक, युवतियों को सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी के द्वारा जाब लेटर वितरित किया गया। आयोजित कौशल एवं रोजगार मेले में ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला समन्वयक प्रमोद शुक्ला, कामना त्रिपाठी, महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश मर्सकोले, एलडीएम तरूण सिंह, जिला रोजगार अधिकारी श्री कोरी, सहायक प्रबंधक दीपक गुप्ता , महात्मा गांधी नेषनल फैलो से सृष्टि चौकसे सहित विभिन्न कंपनिया उपस्थित रही। मेले में विभिन्न कंपनियों के द्वारा कंपनी के द्वारा दी जाने सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई। कौशल एवं रोजगार मेले में युवक, युवतियों ने विधिवत पंजीयन कराया एवं अपनी योग्यता से संबंधित कंपनी के स्टाल में जाकर अपना फार्म जमा किया।

सामुदायिक भवन उमरिया में अयोजित कौशल एवं रोजगार मेले में , कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स इंडिया लिमिटेड हैदराबाद, सानाटा माइक्रो फायनेंस जबलपुर, डिसटिल एजुकेशन एन्ड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड पीथमपुर, विंध्या ग्रुप प्लेसमेन्ट  रीवा, प्रगतिशील बायोटेक उमरिया, वर्धमान यार्न सतलापुर मंडीदीप भोपाल, कृषि यांत्रिकीय  कार्यालय आधारताल जबलपुर, एस आई एस ग्रुप इंटर प्राईजेज अनूपपुर, हैलो जॉब प्लसमेन्ट सर्विस इलाहाबाद, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन ऑटो सर्विस टेक्नीशियन लेवल 4 जबलपुर, एल आई सी उमरिया, फैशन शूटिंग प्राईवेट लिमिटेड मीलवाड़ा राजस्थान, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ रण विजय प्रताप सिंह महाविद्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र उमरिया, शांति जीडी स्पात प्राईवेट लिमिटेड डी डी यू जी के वाय जबलपुर, आई सेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र उमरिया, आईटीआई उमरिया, शासकीय पॉलीटेक्क्निक महाविद्यालय उमरिया,  जिला रोजगार कार्यालय उमरिया द्वारा अपने स्टॉल लागये गए , जिसके माध्यम से बेरोजगार युवक, युवतियों ने अपनी योग्यता के अनुसार स्टॉलों मे जाकर अपने फार्म को जमा किया। 

मेले में डिस्टिल एजुकेशन कंपनी में 20 , विंन्ध्या गु्रप आफ जाब में 16, कैपिटल प्रोटेक्षन फोर्स हैदराबाद में 3 , प्रगतिशील बायोटेक प्राईवेट लिमिटेड रीवा में 2 , हैलो जॉब प्लेसमेन्ट में 23 , वेस्टीज मार्केटिंग प्राईवेट लिमिटेड में 10 , प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन में 3, कौशल विकास केंद्र जबलपुर में 3  तथा वर्धमान यार्न्स मण्डीदीप भोपाल में 13 युवक, युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया।  

#Jansa

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ