उमरिया -कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट से निपटने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग तथा जल जीवन मिषन के कार्यो की समीक्षा की । उन्होंने जल जीवन मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में जो सामूहिक नल जल योजनाएं स्वीकृत है , उनके कार्य समय सीमा में पूरे कराए जाए। आपने कहा कि जिन ग्रामों मे जल जीवन मिशन के माध्यम से नल से जल पहुंचाया जाना है , उन ग्रामों में शत प्रतिषत घरों में नल के कनेक्शन दिए जाए। साथ ही जिन ग्रामों मे योजना के विस्तार का कार्य किया जा रहा है वह शीघ्र पूरा किया जाए जिससे लोगों को पेयजल की समस्यां का सामना नही करना पड़े। बैठक मे कलेक्टर ने इंदवार नल जल समूह योजना तथा मानपुर नल जल प्रदाय योजना की समीक्षा की तथा रेट्रोफिटिंग का कार्य भी शीघ्र पूरा करनें के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर कमलेश पुरी, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल , जल जीवन मिशन के प्रबंधक उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ