Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वरोजगार मूलक योजनाओं के लक्ष्य शत प्रतिशत स्वीकृति एवं वितरण सुनिश्चित करें - कलेक्टर

 

उमरिया। कलेक्टर डा के डी त्रिपाठी ने वित्तीय वर्ष समाप्त होने के पूर्व सभी बैंक प्रवधंक लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाही पूरा करें, कलेक्टर ने यह निर्देश शासन के विभिन्न विभागों व्दारा संचालित स्वरोजगार मूलक योजनायें जो विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित की जाती हैं के वार्षिक लक्ष्य प्राप्त करने हेतु शासकीय विभागों तथा बैंकर्स की विशेष बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। बैठक में सी ईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अग्रणी बैंक प्रवधंक तरूण सिंह, महा प्रबंधक उद्योग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बैंक प्रवधंक उपस्थित रहे। 

  कलेक्टर ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु शासन व्दारा उद्योग विभाग, महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु आजीविका परियोजना के माध्यम से, नगरीय निकायों तथा मत्स्य पालन, पशु पालन विभाग, जन जातीय कार्य विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग तथा किसान क्रेडिट कार्ड की योजनाओं का संचालन किया जाता है। सभी योजनाओं के वार्षिक लक्ष्य प्राप्त करने की जवाबदारी सबंधित विभाग तथा बैंकर्स की है। जिन बैंक शाखाओं व्दारा वार्षिक लक्ष्य पूरे नहीं किये जायेंगे उनकी जवाब देही तय करने हेतु वरिष्ठ कार्यालय को लिखा जायेगा। आपने ऐसी बैंक शाखाएँ जिनके यहाँ अभी विभिन्न योजनाओं के प्रकरण स्वीकृति तथा वितरण हेतु वंचित है, उन प्रकरणों की स्वीकृति की कार्यवाही एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से पूरा करें।  अग्रणी बैंक प्रबंधक तरूण सिंह ने बैंक शाखा वार तथा योजनावार उपलब्धि तथा जिन बैंक शाखाओं व्दारा लक्ष्य पूरा नहीं किया गया है का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा वार्षिक लक्ष्य प्राप्त करने में विभागों के सहयोग की अपील बैंकर्स से की गई।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ