मंदिर में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी थाने में देने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
उमरिया-चैत्र नवरात्र का पर्व 22 मार्च से प्रारंभ हो गया है। चैत्र नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक माँ विरासनी देवी मंदिर बिरसिंहपुर पाली में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु जनपद सभागार पाली में कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने कहा कि मंदिर परिसर में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी थानें में उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हां, नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला प्रधान, उप खण्ड अधिकारी एवं दंडाधिकारी पाली सिद्धार्थ पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जितेंद्र सिंह जाट, तहसीलदार पाली रमेष परमार, दिलीप पांडेय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपंेद्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली कन्हाई कुंवर , उप यंत्री ए के जैन पीडब्ल्यूडी, संदीप सोनी उपयंत्री एम.पी. के. के. वी. सी. एल. पाली, प्रकाष पालीवाल, विमल अग्रवाल अध्यक्ष व्यापारी संघ उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाली को निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था मंदिर तक आने वाले मार्ग जिसमे मंगठार रोड, थाना रोड एवं बस स्टैंड रोड में बैरोकेटिंग की व्यवस्था की जाए जिससे दो पहिया वाहन के अतिरिक्त अन्य वाहन का प्रवेश वर्जित किया जा सके। भारी वाहन हेतु साई मंदिर से बाईपास होते हुए वाया एम.पी.ई.बी. कॉलोनी जीरो ढाबा डायवर्सन की व्यवस्था की जाय । यातायात व्यवस्था का प्रबंध इस प्रकार किया जाए जिससे आवागमनं सुगम एवं सुरक्षित हो । मंदिर में आने वाले श्रधालुओं हेतु पार्किंग की व्यवस्था चार स्थानों बी.ई.ओ. पाली ग्राउंड, थाने के पीछे खाली स्थान, सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में निशुल्क किया जाए। वाहनों की सुरक्षा एवं आवागमन का उचित प्रबंध सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी पाली से कहा कि मंदिर प्रांगण के आसपस के मार्ग सगरा तालाब कुंड विसर्जन के आसपास, मेला ग्राउंड एवं हरिहर दरबार परिसर में सफाई एवं पेय जल की व्यवस्था की जाए। मंदिर प्रांगण में स्थित शौचालय की साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। मंदिर प्रांगण के बाहर 2 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जाए। सुलभ काम्प्लेक्स 24 घंटे खुले रखें जाए। मंदिर पहुँच मार्ग, मंदिर प्रांगण एवं मेले में डस्टबिन की व्यवस्था की जाए। मंदिर पहुँच मार्ग मेले में लगने वाली दुकानों को व्यवस्थित लगवाया जाए जिससे सफाई बनी रहे । नियत स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था की जाए। मंदिर परिसर में किसी दुर्घटना की अशंका से बचाव हेतु अग्निशमन की समुचित व्यावस्था की जाए।
बैठक में मंदिर में आने वाले श्रद्धलुओ के लिए प्राथमिक चिकत्सा की व्यवस्था , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में चिकित्सा से सम्बंधित समुचित व्यवस्था , चिकत्सा स्टाफ की ड्यूटी सुबह 6 से रात्रि 12 बजे तक लगाई जाने, एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था किए जानें के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कों, मंदिर प्रांगण एवं मेला क्षेत्र अंतर्गत निर्वाध विद्युत् व्यवस्था बहाल रखी जानें, मंदिर प्रांगण, चल समारोह मार्ग एवं मेला क्षेत्र अंतर्गत बिजली के खुले / झूलते हुए तार ठीक करते हुए उक्त सम्बन्ध में प्रमाण पत्र लिये जानें, मंदिर में बिजली व्यवस्था हेतु पृथक से एक लाइनमैन की व्यवस्था किए जाने के निर्देश कार्यवाही सहायक यंत्री, विद्युत् विभाग पाली को दिए गए।
इसी तरह कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने चल समारोह एवं जुलूस मार्ग में पड़ने वाले भवन/संरचना जिनमे नगरवासियों द्वारा चढ़कर देखा जाता है ऐसे भवन / संरचना का परीक्षण कर जोखिम पूर्ण भवनों का चिन्हांकन करनें, लोगो को ऐसे भवनों में जाने से रोकने के लिए भवन मालिक को नोटिस जारी करनें , मेला में लगने वाले झूला प्रदर्शनी आदि के सुरक्षा प्रबंध किये जाने के निर्देष मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं उपयंत्री नगरपालिका परिषद् पाली को, मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किये जाने वाले कलश के लिए घी एवं तेल स्टोर प्रभारी अधिकारी से अनुमति के उपरांत ही स्टोर रूम से निकाले जानें, घी एवं तेल का मितव्ययता से उपयोग किये जानें , मनोकामना कलश को नियमित जैविक खाद एवं पानी दिये जानें, सभी प्रकार के कलश के लिए प्राप्त राशि का विवरण प्रतिदिन सचिव के समक्ष प्रस्तुत किया जाने के निर्देश दिलीप सोनी नायब तहसीलदार पाली को, दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की पृथक पृथक महिला एवं पुरुषों के कतार की व्यवस्था किए जानें, , गर्भ गृह में सभी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित करनें, मुख्य प्रतिमा के सामने अधिक देर तक भीड़ न लगायी जाए इस हेतु माइक से अनाउंसमेंट किये जानें, इस हेतु स्वयंसेवियों का सहयोग प्राप्त करते हुए विधिवत चिन्हांकन कर परिचय पत्र जारी किया जानें, थाना प्रभारी पाली द्वारा आर.पी.एफ. पाली को रेलवे ब्रिज के सम्बन्ध में सचेत करते हुए उक्त ब्रिज में लोगो के खड़े होने पर प्रतिबन्ध लगाये जानें के निर्देष अनुराग मरावी नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी पाली को दिए।
बैठक में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा में दिए जाने वाले दान एवं आभूषण की रशीद दानदाताओं को दिए जानें, गर्भगृह के समक्ष दर्शन के दौरान आभूषण का दान प्राप्त न किये जानें, आभूषण दान हेतु श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से पंजीयन काउंटर पर भेजे जानें, इस हेतु समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिलीप सोनी नायब तहसीलदार पाली, श्री गोपालदास विश्वकमा को , प्रतिदिन होने वाले सायंकालीन आरती एवं भंडारे में श्रद्धालुओं की अधिक संख्या में उपस्थिति होती है जिसके प्रबंधन एवं व्यवस्था समुचित रूप से किये जाने के निर्देश तहसीलदार पाली एवं थाना प्रभारी पाली को , सशुल्क प्रसाद व्यवस्था के लिए प्रत्येक डिब्बे के शुल्क की रशीद दिये जाने,एवं हलवाई से प्राप्त प्रसाद की मात्रा का मिलान प्राप्त शुल्क से किये जाने जिसका विवरण प्रतिदिन सचिव के समक्ष प्रस्तुत किये जानें के निर्देष अनुराग मरावी नायब तहसीलदार पाली को दिए गए। मंदिर में प्रातःकालीन आरती एवं सायंकालीन आरती के लाइव प्रसारण की व्यवस्था किए जानंे के निर्देष राजेश रोशन सहायक ई गवर्नेस प्रबंधक पाली को निर्देषित किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि चल समारोह की व्यवस्था पूर्ववत रहेगी। चल समारोह के लिए वाहनों को साई मंदिर से व्यपवर्तित करते हुए विशेष यातायात व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी जवारे विसर्जन सगरा तालाब कुंड में किया जाएगा। कुंड के समीप बेरीकेडिंग की व्यवस्था नगरपालिका पाली द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाली से चर्चा उपरांत किया जाएगा। तालाब में गोताखोर नियुक्त किये जाएगे । इसके साथ ही मंदिर के डी. जी. सेट की मरम्मत कराये जानें, व्यापारियों को सड़क में दुकान लगाने से रोकने के लिए नगरपालिका पाली द्वारा पेंट से सड़क पर सीमा रेखांकन किये जानें, सड़क पर दुकान लगाने वालो का सामान जब्त किये जानंे किए जाने की बात कही गई। सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आवश्यक व्यवस्था करते हुए अधीनस्थ अमले की ड्यूटी (फ़ोन नंबर सहित) लगाना सुनिश्चित करेगे तथा ड्यूटी आदेश की प्रति उपखंड अधिकारी पाली सिद्धार्थ पटेल को उपलब्ध कराएँगे। सभी अधिकारी उपखंड अधिकारी पाली से समन्वय करते हुए दायित्यों का निर्वहन करेंगे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ