बाँधवगढ टाइगर रिज़र्व में कार्यरत सुरक्षा श्रमिक ने खस से बनी खास टोपी का किया ईजाद,भीषण गर्मी में सर को धूप और तपन से बचाने कारगर साबित हो रही टोपी,प्रदेश के वनमंत्री ने सुरक्षा श्रमिक की इस कला को बैगा समुदाय के आर्थिक लाभ से जोड़ने उठाया बीड़ा,ख़स की टोपी निर्माण प्रशिक्षण और संसाधन मुहैया कराने के लिए 50 हजार के आर्थिक सहयोग दिए जाने की घोषणा की।
श्रमिक बलीराम के द्वारा गर्मी से बचाव के लिए बनाई गई टोपी को बाँधवगढ दौरे पर आए वन मंत्री विजय शाह ने भी देखा और इस हस्तनिर्मित टोपी को जनजातीय समुदाय के आर्थिक सशक्तिकरण का जरिया बनाने के निर्देश दे दिए साथ ही ख़स से बनी टोपी बनाने के लिए पचास हजार रुपये के आर्थिक अनुदान सहित बाँधवगढ आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को बिक्री के लिए उपलब्ध कराने हेतु बाँधवगढ में ही काउंटर खोलने के निर्देश दिए हैं।
जनजातीय कला का अनुपम उदाहरण।
जनजातीय कला का अनुपम उदाहरण।
सुरक्षा श्रमिक बलीराम के द्वारा बनाई गई हैंडीक्राफ्ट टोपी जिले में समृद्ध जनजातीय कला का उत्कृष्ट उदाहरण है और बताता है कि किस तरह आदिवासी समाज प्रकृति के प्रकोप से प्रकृति में उपलब्ध संसाधनों से ही स्वयं का बचाव करते रहे हैं और यही वजह भी है कि वन मंत्री सहित टाइगर रिजर्व प्रबंधन ख़स से बनी इस खास टोपी को देश विदेश तक पंहुचाने के प्रयास में जुट गया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ