Ticker

6/recent/ticker-posts

KATNI - निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें स्वच्छता की पाठशाला के तहत क्षमतावर्धन कार्यशाला में लिया हिस्सा।

 


QARANT NEWS (KATNI) -स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत ‘‘स्वच्छता की पाठशाला‘‘ के तहत क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन होटल शान एलिसे जबलपुर में हुआ  सम्पन्न । आयोजित कार्यशाला में नगरपालिक निगम कटनी के अध्यक्ष श्री मनीष पाठक अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें क्षमतावर्धन कार्यशाला की जानकारी देते हुए बताया कि दीप प्रज्जवलन उपरांत आंमत्रित अतिथियों का स्वागत कर कार्यशाला हुई प्रारंभ। कार्यशाला में स्वच्छता यात्रा,निकाय और समुदाय स्तर पर की जाने वाली तैयारियां,जी.एफ.सी एवं ओ.डी.एफ डबल प्लस ,कचरा कम करनें के उपाय व 3आर प्रोत्साहन ,जन भागीदारी,स्वच्छता में नागरिकों की भूमिका,प्रभावी सिटिजन फीडबैक ,नागरिकों को जागरुक करना,तैयारियां एवं सावधानियों एवं स्थानीय विषयों पर चर्चा, कार्यशाला में सभी शहर के निकायों द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया साथ ही जिन शहरों नें स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में उत्तम अंक के साथ अच्छी रैंक प्राप्त की थी उन्हे प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया । आयोजित कार्यशाला  में जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू रहे उपस्थित।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ