Ticker

6/recent/ticker-posts

KATNI - हजरत इत्रशाह दाता पीरबाबा का सालाना उर्स आज से,पांच दिवसीय कार्यक्रम में होंगे विविध आयोजन।

  


QARANT NEWS - कटनी। कौमी एकता की मिसाल बने पीर बाबा हजरत इत्रशाह दाता पीरबाबा का सालाना उर्स आस्ताना हज़रत इत्र शाह दाता र.अ.पीर बाबा के गद्दी नशीन पीरे तरीकत आले  रसूल हज़रत अल्हाज अशशाह  सैय्यद फ़हीम अशरफ़ साहब क़िबला अशरफ़ी उल जिलानी की सर फरस्ती  में  15 मार्च से प्रारंभ होने जा रहा है।   गुलाम ख्वाजा नियाजी खुज्जु भाई ,पीरबाबा उर्स कमेटी के अध्यक्ष तनवीर खान तन्नू, उर्स प्रभारी अजरूदीन अज्जू  ने आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि पीर बाबा का यह 97वाँ सालाना  उर्स है इस उर्स में  पांच दिवसीय   विविध कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने की तैयारियां चल रही है आज 15 मार्च बुधवार को  परचम कुशई के साथ उर्स का आगाज किया जाएगा। 16 मार्च को मिलाद शरीफ जलसा में जिसमे बरेली उत्तर प्रदेश शरीफ से हज़रत सैयद शोयब मिया,मुक्ति इमरान रजा बिहार, हज़रत अल्ल्लाम मौलाना मोशाहीद रजा साहब,मुक्ति डॉ हमीद अहमद सिद्दकी साहब, पीरबाबा की शान में तकरीर पेश करेंगे 17 मार्च चादर शरीफ जुलस निकलेगा जो कि आजाद टेंट हाउस ऑफिस से प्रारंभ होकर  सुभाष चौक ,मिशन चौक होते हुए पीरबाबा ने इत्र शाह बाबा को चादर पेश की जायेगी। साथ ही रात्रि 9 बजे से कब्बाल  जुनैद सुल्तानी मुंबई ,मतीन इत्र शाही कटनी पेश करेंगे  18 मार्च को रात्रि 9 बजे पीर बाबा की शान ने देश के प्रख्यात कब्बाल मुंबई के जुनैद सुल्तानी, अनीश नबाब, अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। 



19 मार्च दिन इतवार को सुबह 9 बजे से महफिले ऐ समा रंग महफ़िल में अनीश नबाब गुजरात ,मुंजतवा अजीज नाजा मुंबई अपने कलाम पेश करेंगे। भव्य लंगर के साथ उर्स का समापन होगा। कमेटी के अध्यक्ष तनवीर तन्नू ने बताया की इस उर्स में  गृहस्थ संत डॉ अनिल त्रिपाठी ,हज़रत ताज बाबा कमेटी के चेयरमैन जनाब प्यारे खान साहब, और प्रदेश भर से कई विधायक मंत्री भी शिरकत करेंगे। आयोजित पत्रकार वार्ता में अजरुदीन अज्जू भाई, आरिफ तनवीर ,हाजी हावीव, इरफान खान , रफीक खान, बसीम काजी सोनू मंसूरी गुलाम सजिद, शोयब खान  छुटकू खान , महफूज भाई सहित कमेटी के सभी लोग उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है की पीर बाबा का  उर्स लगभग 96साल से कौमी एकता की मिशाल पेश करता रहा है बाबा की दरगाह के सामने श्री हनुमान जी श्री राम जी माता जी का मंदिर भी है जहाँ दोनो धर्मो के लोगो का प्रतिदिन आना जाना होता है बाबा के उर्स के चलते उर्स कमेटी द्वारा मंदिर में भी साज सज्जा की गई  हैं। उर्स में सभी धर्मों के लोग बढ़ चढ़ का हिस्सा लेते रहे है। उर्स कमेटी ने  जिले वासियों से उर्स में हिस्सा लेने की अपील की है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ