Ticker

6/recent/ticker-posts

KATNI - निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें सम्पत्तीकर एवं जलकर शिविरों का किया निरीक्षण।

  

QARANTNEWS - निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें नगरपालिक निगम कटनी सीमांतर्गत आयोजित शिविरों में पहुंचकर वहां लगाए गए राजस्व वसूली शिविरों का सघन रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने सी.एल.पाठक स्कूल के समीप वार्ड क्रमांक 29,30,31 एवं 32 में नागरिकों की सुविधा हेतु आयोजित शिविर का जायजा लिया। वसूली की कार्यप्रक्रिया को देखा, मांग पंजी एवं अन्य दस्तावेजों का निरीक्षण किया। उपस्थित करदाताओं से चर्चा की तथा वसूली शिविरों के बेहतर संचालन हेतु आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।नगर निगम को देय करों के सुगम भुगतान तथा करदाताओं की सुविधा के मद्देनजर निगम की ओर से निर्धारित कार्य योजना बनाकर वार्डों में तिथिवार राजस्व वसूली तथा जलकर वसूली शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर शनिवार से प्रारंभ कर दिए गए हैं। निमाध्यक्ष मनीष पाठक नें विभिन्न शिविरों का दौरा कर वहां पर संपादित किए जा रहे राजस्व वसूली कार्यों को देखा।


निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें करदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपना कर स्व-विवरणी भरकर आवश्यक रूप से 31 मार्च 2023 तक सम्पत्ती कर एवं जलकर राशि निगम कोष में जमा करते हुए अर्थदंड से बचे। साथ ही भवन की बकाया राशि ऑन-लाईनwww.mpenagarpalika.gov.in के माध्यम से अथवा वार्ड के वसूलीकर्ता के पास जमा कर असुविधा से बचे ।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ