QARANT NEWS - कटनी जिले के विजराघवगढ़ विधानसभा के अन्तर्गत कैमोर एसीसी सीमेंट प्लांट, अमेहटा प्लांट एवं गैरतलाई सेल माइंस प्लांट में विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीयजनों को रोजगार प्रदान करने और किसानों की जमीनों पर बिना अधिग्रहण उनमें कब्जा करने के संबंध में विधानसभा सदन का विजयराघवगढ के विधायक संजय पाठक ने ध्यानाकर्षण कराया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुद संजय पाठक ने वायरल क्या है। वही इस वीडियो में संजय पाठक ने यह खुद कहा है की मंत्री के जो जबाव है वह प्लांट के अधिकारियो और मालिको के साथ कटनी कलेक्टर के द्वारा बुलवाया जा रहा है।
संजय पाठक का उत्तर देने मंत्री राजवर्धन सिंह सदन में खड़े हो कहा की विजराघवगढ़ विधानसभा के अन्तर्गत कैमोर एसीसी सीमेंट प्लांट, अमेहटा प्लांट एवं गैरतलाई सेल माइंस प्लांट में विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीयजनों को रोजगार प्रदान करने लालच दे उनकी जमीन को अधिग्रहण किए जाने का मामला प्रकाश में नही आया है, मंत्री के इस जबाव को सुन संजय पाठक ने कहा की ये सब कंपनी के अधिकारियो और मालिको के साथ कटनी कलेक्टर के द्वारा बुलवाया जा रहा है, इसका सबूत उनके पास एक पेन ड्राइव में है वे दिखा सकते है साथ ही यह भी कहा की वे विधानसभा पटल पर क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार प्रदान करने और उपरोक्त उद्योगों द्वारा कब्जा की गई किसानों की जमीनों का मुआवजा दिलाने या जमीनें वापिस दिलाए जाने हेतु उनके हक की बात रखी। जिसके बाद अध्यक्ष महोदय एवं मंत्री राजवर्धन सिंह महोदय द्वारा त्वरित निराकरण किए जाने का आश्वासन प्रदान दिया। वही इस दौरान उनके बाजू में मुड़वार के विधायक संदीप जायसवाल भी दिखाई दिए।
0 टिप्पणियाँ