QARANT NEWS KATNI - होली का पर्व दिनांक 08.03.2023 दिन बुधवार को मनाया जाना है। बुधवार एवं शनीवार को पानी की सप्लाई नहीं की जाती है,इस संबंध में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने होली पर्व पर कटनी शहर में पानी की सप्लाई करनें हेतु आयुक्त को पत्र प्रेषित करते हुए लिखा कि,होली पर्व को ध्यान में रखते हुय कटनी शहर में पानी की कटौती न करते हुए निर्धारित समय पर पानी की सप्लाई किया जाना आवश्यक है । उपरोक्तानुसार कटनी शहर के नगरिकों को होली के पावन पर्व पर जल से संबंधित समस्या न हो इस हेतु जल आपूर्ति कराये जाने की व्यवस्था कराये जाने का उल्लेख किया है ।
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें कटनी शहर के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि, होली के त्योहार पर चारों तरफ उल्लास का माहौल रहता है,भाईचारे का प्रतीक इस त्योहार में लोग रंग को पानी के साथ खेलते हैं। होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने में भी कई लीटर पानी का अपव्यय कर दिया जाता है। होली-धुलेंडी पर्व पर पर्यावरण संरक्षण और जलसंकट न हो इसलिए कम से कम पानी का उपयोग करे। सूखी होली और प्राकृतिक रंगों का उपयोग करें, ताकि जल का अपव्यय न हो, पानी प्रकृति का अनमोल तोहफा है, इसे बनाया नहीं जा सकता केवल बारिश पर ही निर्भरता रहती है। शहर के नागरिको को जल संरक्षण के प्रति जागरूक होकर ही होली में पानी के अपव्यय को रोका जा सकता है। अबीर-गुलाल के साथ सूखी होली खेलें एवं जल का अपव्यय कम से कम करें ।
0 टिप्पणियाँ