QARANT NEWS KATNI - पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है, पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है, पौधे लगाना हम सबकी जिम्मेदारी है, कुछ इस प्रकार के विचार जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने लाडली बहना योजना के शुभारंभ के अवसर पर रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अशोक प्रजाति के पौधे रोपित करते हुए अधिकारियों के साथ व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के अनमोल रत्न है शुद्ध पर्यावरण के लिए हमें अपने जीवन से अधिक इनकी देखभाल की आवश्यकता है। सीईओ ने कहा कि पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती । आज पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से हमें कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं को झेलना पड़ रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए एवं इनकी सुरक्षा और देखभाल भी अपने और परिवार जनों की भांति करनी चाहिए। जीवनदायिनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्थाई स्रोत पौधे ही हैं। अगर पौधे नहीं लगेंगे तो ऑक्सीजन की किल्लत से जूझना पड़ेगा। कोरोना काल में भी हमने ऑक्सीजन की कमी का खामियाजा भुगता है। जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने आगे कहा कि पौधों के विकसित होने से स्वच्छ वायु एवं वातावरण शुद्ध होने से स्वस्थ रहा जा सकता है अन्यथा बीमारियां अपना प्रभाव मनुष्य के ऊपर छोड़ती हैं। पौधों से हमें स्वच्छ हवा के साथ स्वास्थ्य वर्धक हरे-भरे रसीले फल और फूल भी उपलब्ध होते हैं। धरा को हरा भरा रखने और जीवन में खुशहाली लाने में पौधे हमारे बेहद सहायक है। विभिन्न तीज त्योहारों जन्मदिवस एवं अन्य उत्सवों के अवसर पर पौधे लगाए जाने एवं इनकी सुरक्षा और देखभाल किए जाने हेतु जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने नागरिकों से अपील की है। पौधारोपण के दौरान जनपद पंचायत कटनी के सीईओ आरएन सिंह सहायक यंत्री, एसके खर्द एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ