Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 10 अप्रैल की सायं 5 बजे तक 71007 आवेदन पत्र भरे गये

 

10 अप्रैल की सायं 5 बजे तक  3080 आवेदन पत्र भरे गये

उमरिया - जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना दिनों दिन लोक्रप्रियता हासिल कर रही है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी के निर्देशन मे जिले की समस्त 236 ग्राम पंचायतों तथा पांच नगरीय निकायों के 75 वार्डो मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म भराए जा रहे है, इसके साथ ही ई केवायसी, आधार कार्ड बनाने , हितग्राहियों के बैंक में खाता खुलवाने तथा बैंक खातों को आधार से लिंक करने का कार्य भी किया जा रहा है।

 जिले मे 10 अप्रैल की सायं 5 बजे तक 71007 आवेदन फार्म भरे गये है जिसमें जनपद पंचायत करकेली में 27172, जनपद पंचायत मानपुर में 22298, जनपद पंचायत पाली में 8720, नगर पालिका परिषद पाली में 2468, नगर पालिका परिषद उमरिया में 3608, नगर परिषद चंदिया में 2150, नगर परिषद मानपुर में 2513 तथा नगर परिषद नौरोजाबाद में 2078 आवेदन पत्र भरे जा चुके है।  इसी तरह 10 अप्रैल को सायं 5 बजे तक 3080 आवेदन पत्र भरे गये जिसमे  जनपद पंचायत करकेली में 1321 , जनपद पंचायत मानपुर में 1043, जनपद पंचायत पाली में 392, नगर पालिका परिषद पाली में 77, नगर पालिका परिषद उमरिया में 44, नगर परिषद चंदिया में 62, नगर परिषद मानपुर में 88 तथा नगर परिषद नौरोजाबाद में 53 आवेदन पत्र भरे गये।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ